BJP Vikas Yatra Exposed By Youth: ‘विकास यात्रा’ के मंच पर भाषण दे रहे बीजेपी नेता से युवक ने माइक छीन खोल दी बीजेपी के विकास की पोल, सुनिये क्या कहा युवक ने?
BJP Vikas Yatra Exposed By Youth: ‘विकास यात्रा’ के मंच पर भाषण दे रहे बीजेपी नेता से युवक ने माइक छीन खोल दी बीजेपी के विकास की पोल, सुनिये क्या कहा युवक ने?
मध्यप्रदेश: BJP Vikas Yatra Exposed By Youth- बीजेपी या अन्य कोई भी राजनीतिक पार्टी चाहे लाख विकास के दावे करती हो लेकिन जनता की व्यवहारिक मुहर लगे बिना कोई भी दावा सच्चा या झूठा साबित नहीं हो सकता।
इन दिनों देशभर में बीजेपी द्वारा केन्द्र और बीजेपी शासित राज्यों में किये गये विकास के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिये विकास यात्राओं का आयोजन पूरे ज़ोर-ओ-शोर से किया जा रहा है। इसी प्रकार मध्यप्रदेश में भी शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश में विकास यात्राओं का आयोजम किया जा रहा है। (BJP Vikas Yatra Exposed By Youth)
इन विकास यात्राओं के ज़रिये बीजेपी मध्यप्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में फ़िर से प्रदेश की जनता का विश्वास जीतना चाह रही है। बीजेपी ने इस कार्य के लिये अपने सभी जन प्रतिनिधियों की सेना को मैदान में उतार रखा है, जो जगह-जगह विकास यात्राओं का आयोजन करने में जुटे हैं, लेकिन कईं जगहो पर बीजेपी को जनता का विरोध झेलना पड़ रहा है।
ऐसी ही एक ‘विकास यात्रा’ के दौरान जब मध्यप्रदेश के चन्देरी विधानसभा क्षेत्र के गाँव देरखा में विकास यात्रा के मंच पर बीजेपी नेता जगन्नाथ सिंह रघुवंशी भाषण देते हुए बीजेपी के विकास के बड़े बड़े दावे कर रहे थे तो इस दौरान एक युवक ने बीजेपी नेता जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के हाथ से माइक पकड़ बीजेपी के विकास के दावों की ऐसी पोल खोली कि सब सन्न रह गये। (BJP Vikas Yatra Exposed By Youth)
देखिये यह वीडियो….
अशोकनगर जिले के ईसागढ़ ब्लॉक के देरखा गांव में विकास यात्रा के दौरान मंच से बीजेपी नेता भाषण दे रहे थे, तभी वहां पहुंचे एक ग्रामीण युवक ने माइक थामा और सरकार के विकास की पोल खोल दी।
@NavbharatTimes , #NBTMP pic.twitter.com/wihItmItio— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) February 21, 2023
पवन रघुवंशी नाम के इस युवक ने माइक पर बीजेपी नेता जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के बीजेपी के विकास के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि “आप दो दिन पहले गाँव आते तो पता चल जाता कि कितना विकास हुआ है? यहाँ दो दिन पहले ही स्कूल की पुताई हुई, यहाँ न खेल का मैदान है और न ही बच्चों व युवाओं के लिये खेल सामग्री दी जाती।” (BJP Vikas Yatra Exposed By Youth)
युवक ने कहा कि “गाँव की सड़कें कच्ची पड़ी हुई हैं, कोई सीसी या खड़ंजा नहीं तो काहे का विकास… आज देश में युवा बेरोज़गार फ़िर रहे हैं, पढ़ लिखकर युवा टिकिया का ठेला लगा रहे हैं। और आप विकास यात्रा निकाल रहे हैं? …क्या विकास किया है? (BJP Vikas Yatra Exposed By Youth)
इसके बाद बीजेपी नेता जगन्नाथ सिंह रघुवंशी आक्रोशित युवक को समझाने का प्रयास किया और अपनी सभी समस्यायें लिखित आवेदन के रूप में देने को कहते हुए सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के हिसार में एक सड़क हादसे में 6 की मौत, शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार पलटने से हुआ यह हादसा