Blast in Ayodhya: अयोध्या के एक मन्दिर के सामने हुए विस्फोट की घटना के बाद हिरासत में लिये गये पुजारी को लेकर भड़के सन्तों ने अयोध्या कोतवाली घेरी
अयोध्या: Blast in Ayodhya-
राम की नगरी अयोध्या एक मन्दिर में गुरुवार सुबह 4:00 बजे 2 धमाके होने से हड़कंप मच गया। यें दोनों धमाके रायगंज पुलिस चौकी के नज़दीक नरसिंह मन्दिर के ठीक सामने हुए हैं। इन धमाकों के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। घटना के बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने तत्काल कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जाँच शुरु की।
वहीं इस हिरासत में लिये गये पुजारी को लेकर सन्तों ने हंगामा करते हुए का दावा है की मन्दिर पर भूमाफ़ियाओं की नज़र है। और एक षड्यंत्र के तहत घटना को अन्जाम देकर पुजारी को फँसाया जा रहा है। सन्तों का आरोप है कि बदमाशों को अयोध्या पुलिस बढ़ावा दे रही है। (Blast in Ayodhya)
वहीं विस्फोट होने के मामले में पुजारी की तहरीर पर 8 लोगों पर मुक़दमा दर्ज कराया गया है। गुरुवार सुबह मन्दिर में कब्ज़ेधारियों द्वारा बमबारी करने की सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों के 3-3 लोगों को हिरासत में लिया था। इस मामले में मन्दिर के महन्त द्वारा पुजारी पर भी गम्भीर आरोप लगाया था। (Blast in Ayodhya)
जिसके बाद अयोध्या के प्रमुख मठ मन्दिरों के महन्तों ने पुजारी की ओर से मोर्चा खोल दिया था, और कोतवाली को घेरते हुए विपक्षियों पर मुक़दमा दर्ज कराया गया। उधर क्षेत्राधिकारी अयोध्या डॉक्टर राजेश तिवारी ने बताया कि “इस मामले में पुजारी रामशंकर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर देवराम दास वेदान्ती, मोहनदास और अन्य नामजद 7 लोगों और 1 अज्ञात के कख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है।” (Blast in Ayodhya)
यह भी पढ़ें- अपनी सेल बढ़ाने के लिये डोलो (DOLO) ने डॉक्टरों को दिये 1000 करोड़ रुपये के गिफ्ट्स, सुप्रीम कोर्ट ने मामले को बताया गम्भीर