Blizzard created havoc in America: अमेरिका में बर्फ़ीले तूफ़ान से मचा कोहराम, भारी बर्फ़बारी से जन-जीवन अस्तव्यस्त

Blizzard created havoc in America- अमेरिका में बर्फ़ीले तूफ़ान से मचा कोहराम, भारी बर्फ़बारी से जन-जीवन अस्तव्यस्त

 

वॉशिंगटन: Blizzard created havoc in America- अमेरिका (America) में जहाँ एक ओर कोरोना से हाहाकार मचा है तो अब वहीं बर्फ़ीले तूफ़ान (Blizzard) ने अमेरिका के हालात और बदतर गए हैं। यहाँ एक प्रकार से अघोषित लॉकडाउन की स्थिती बनी हुई है। आजकल अमेरिका के कई राज्यों में आसमान से बर्फ़ के रूप में गिर रही आफ़त से जन-जीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त है। हालात यें हैं कि यहाँ लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। Blizzard created havoc in AmericaBlizzard created havoc in America

अमेरिका (America) के इस तूफ़ान ने अमेरिका के दक्षिणपूर्व व मध्य अटलांटिक में तो स्तिथि बहुत ही बदतर बनाई हुई है। यहाँ भारी बर्फ़बारी के साथ चल रही तेज़ हवाओं से जन-जवीन बुरी तरह से अस्तव्यस्त है। यहाँ सभी सरकारी कार्यालय व स्कूल बन्द कर दिये गये हैं। वहीं प्रभावित इलाकों में सभी हवाई उड़ाने भी रद्द कर दी गई हैं। तूफ़ान से हज़ारों घरों में बिजली की अपूर्ति बाधित है। Blizzard created havoc in America
ये भी पढ़ें- अब पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने किया साल में 8 गैस सिलेंडर मुफ़्त देने का चुनावी वादाNow in Punjab, Sidhu has promised to give free 8 cylinders in a year

You may also like...