Blue Nile Violence Sudan: सूडान में भूमि को लेकर 2 क़बीलों के बीच हुई हिंसा में 170 लोगों की हुई मौत और 65 हज़ार लोगों ने छोड़े अपने घर

Blue Nile Violence Sudan: सूडान में भूमि को लेकर 2 क़बीलों के बीच हुई हिंसा में 170 लोगों की हुई मौत और 65 हज़ार लोगों ने छोड़े अपने घर

 

विश्व समाचार, सूडान: Blue Nile Violence Sudan- सूडान के दक्षिणी प्रान्त ब्लू नाइल (Blue Nile) में भूमि को लेकर एक बड़ी खूनी जंग होने का समाचार है। दरअसल यहाँ यह हिंसा आदिवासियों के 2 गुटों के बीच हुई है। घटना में बीते 2 दिन में लगभग 170 लोग मारे गये हैं। सूडान के अफ़सरों ने बृहस्पतिवार को इस घटना की पुष्टि की है, दक्षिणी प्रांत को देश भर में उपेक्षित माना जाता है।Blue Nile Violence Sudan

मीडिया रिपोर्ट्स आ अनुसार पर दक्षिणी ब्लू नाइल (Blue Nile) राज्य में भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच हुए टकराव में पिछले दो दिनों में जमकर खूनखराबा हुआ। लड़ाई का आलम यह है कि राज्य में कर्फ्यू लगा होने के बावजूद लगातार गोलियां चलने की आवाज़ें गूँज रही हैं, और हर तरफ़ पुलिस और सेना का कड़ा पहरा है। (Blue Nile Violence Sudan)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहाँ बड़ी संख्या में लोग गोलीबारी से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया है। विगत सप्ताह राजधानी सूडान की राजधानी ख़ार्तूम से लगभग 500 किलोमीटर डोर दक्षिण में सूडान के अशान्त दक्षिणी इलाक़े में रोजेयर्स के समीप वाड-अल-माही में हौसा लोगों व प्रतिद्वंद्वी समूहों के सदस्यों के मध्य भूमि को लेकर हुई एक बहस के बाद बुधवार को लड़ाई छिड़ गयी थी। इस संघर्ष में दोनों गुटों ने एक दूसरे गुट पर गोलियां चलायी, और बहुत से घरों को आग के हवाले कर दिया। (Blue Nile Violence Sudan)Blue Nile Violence Sudan

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस संबंध में हौसा के एक नेता ने कहा कि “क्षेत्र में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती और रातभर के कर्फ़्यू के बावजूद झड़पें हुई हुई हैं। वही इस संबंध में US (संयुक्त राष्ट्र) ने कहा कि ‘इस संघर्ष के बाद यहाँ से 65 हज़ार लोगों ने अपने-अपने घरों को छोड़ दिया है। सूडान गत वर्ष सेना प्रमुख अब्देल फ़त्ताह-अल-बुरहान के नेतृत्व में सैन्य तख़्तता पलट के बाद सूडान गहरी राजनीतिक अशान्ति, अस्थिरता और एक बढ़ते आर्थिक संकट से जूझ रहा है। (Blue Nile Violence Sudan)
यह भी पढ़ें- ग़ाज़ियाबाद में निर्भया जैसे गैंग रेप का मामला निकला झूठा, महिला ने मकान हड़पने के लिये अपने मित्र के साथ मिलकर रचा था षड़यंत्र, IG ने किया ख़ुलासाPolice Disclosed Ghaziabad Gang Rape Case

You may also like...