Bokaro Muharram Procession Incident
Posted inAccident/incident / Sad News

Bokaro Muharram Procession Incident: मोहर्रम जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार से टच हुआ ताजिये का झण्डा, पाइप में करंट आने से 4 श्रद्धालुओं की मौत और कई लोग घायल

Bokaro Muharram Procession Incident: मोहर्रम जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार से टच हुआ ताजिये का झण्डा, पाइप में करंट आने से 4 श्रद्धालुओं की मौत और कई लोग घायल

 

 

झारखण्ड: Bokaro Muharram Procession Incident- झारखण्ड के बोकारो में आज मुहर्रम का जुलुस निकालने के समय एक दु:खद घटना हो गयी। यहाँ मुहर्रम के जुलूस की तैयारी के दौरान आज सुबह ताजिया के हाईटेंशन तार के सम्पर्क में आने से 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, और 10 अन्य घायल हो गये।Bokaro Muharram Procession Incident

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बोकारो के पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने इस घटना के सम्बन्ध में बताया कि “राजधानी रांची से लगभग 80 किलोमीटर दूर पेटरवार पुलिस थाने की सीमा के अन्तर्गत गाँव खेतको में जब आज मुहर्रम के जुलूस की तैयारी हो रही थी तो लोहे के पाइप में बंधा धार्मिक झण्डा बिजली की हाईटेंशन तार से टच हो गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

पुलिस के अनुसार यह घटना आज (शनिवार) सुबह लगभग 06:00 बजे हुई। इस घटना में झुलसे 8 लोगों को बोकारो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहाँ पर उपचार के दौरान 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। अभी भी 3 की स्तिथि नाज़ुक बतायी जा रही है। (Bokaro Muharram Procession Incident)
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के बुलढाना में एक भीषण सड़क हादसे में, 6 लोगों की मृत्यु और 20 लोग घायल