Bollywood Today Birthaday
Posted inFilms-Glamour

Bollywood Today Birthaday: आज बॉलीवुड मना रहा है मनोज कुमार का जन्मदिन, देशभक्तिपूर्ण भूमिकाओं के कारण पड़ा था ‘भारत कुमार’

Bollywood Today Birthaday: आज बॉलीवुड मना रहा है मनोज कुमार का जन्मदिन, देशभक्तिपूर्ण भूमिकाओं के कारण पड़ा था ‘भारत कुमार’

 

 

मुम्बई: Bollywood Today Birthaday- 24 जुलाई को देश महान भारतीय अभिनेता और निर्देशक, मनोज कुमार का जन्मदिन मनाता है। आज ही के दिन 1937 ई. में जन्मे मनोज कुमार अर्थात भारत कुमार ने अपने बहुमुखी प्रदर्शन और असाधारण निर्देशन कौशल के माध्यम से बॉलीवुड उद्योग पर एक अमिट छाप छोड़ी है।Bollywood Today Birthaday

फ़िल्मों में अपनी देशभक्तिपूर्ण भूमिकाओं के लिये प्यार से भारत कुमार के नाम से जाने जाने वाले दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार कई पीढ़ियों के अभिनेताओं और फ़िल्म निर्माताओं के लिये प्रेरणा रहे हैं। (Bollywood Today Birthaday)

तो आइये हम भारतीय सिनेमा की इस प्रतिष्ठित शख़्शियत की ज़िन्दगी और उनके फ़िल्मों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और देशभक्ति की भावना के परिपेक्ष्य में विस्तार से चर्चा करते हैं। (Bollywood Today Birthaday)

शुरुआती ज़िन्दगी और कैरियर:
एबटाबाद में जन्मे, जो उस समय ब्रिटिश भारत का हिस्सा था और अब वर्तमान पाकिस्तान में है, फिल्म उद्योग में मनोज कुमार की यात्रा संघर्षों से रहित नहीं थी। उनका असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी है, लेकिन बाद में उन्होंने स्क्रीन नाम मनोज कुमार रख लिया। (Bollywood Today Birthaday)

उन्होंने 1957 में फिल्म “फैशन” से अभिनय की शुरुआत की, लेकिन 1960 के दशक की शुरुआत में उन्हें “हरियाली और रास्ता” और “वो कौन थी?” जैसी फिल्मों से प्रसिद्धि मिली। उनके संजीदा अभिनय और आकर्षण ने उन्हें जल्द ही दर्शकों के बीच एक प्रिय अभिनेता बना दिया। (Bollywood Today Birthaday)

अभिनय में बहुमुखी प्रतिभा: मनोज कुमार की अभिनय क्षमता की कोई सीमा नहीं थी क्योंकि उन्होंने विभिन्न शैलियों के किरदारों को सहजता से निभाया। उन्होंने सहजता से गहन भावनात्मक भूमिकाओं से हल्के-फुल्के हास्य प्रदर्शनों में बदलाव किया। (Bollywood Today Birthaday)

वर्ष-1967 में रिलीज़ हुई उनकी सबसे यादगार फ़िल्म में से एक है ‘उपकार’। इस उपकार फ़िल्म में उनकी बहुमुखी प्रतिभा व देशभक्ति को प्रदर्शित किया है। जिससे उन्हें भारत कुमार उपनाम मिला है। फ़िल्म का प्रतिष्ठित गीत ‘मेरे देश की धरती सोने उगले….एक राष्ट्रीय गौरव वाला गान बन चुका है, जो हर राष्ट्रीय पर्व पर पूरे देश में गूँजता है। (Bollywood Today Birthaday)

इसके बाद मनोज कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फ़िल्में दीं, जिन में ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, और ‘क्रान्ति शामिल हैं। उन्होंने पर्दे पर अपने प्रदर्शन के माध्यम से जनता से जुड़ने व सामाजिक मुद्दों पर स्थायी प्रभाव छोड़ने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। (Bollywood Today Birthaday)

निर्देशन के रूप में मनोज कुमार:
अपने आप को अभिनय तक सीमित न रखते हुए दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने निर्देशक की भूमिका निभायी, और कैमरे के पीछे भी अपनी क़ाबलियत साबित की। उन्होंने ‘उपकार’ से अपने फ़िल्म निर्देशन की शुरुआत की थी, जो कि न केवल व्यावसायिक रूप से सफ़ल फ़िल्म रही बल्कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म निर्देशक का भी फ़िल्मफेयर अवार्ड मिला। (Bollywood Today Birthaday)

इसके बाद मनोज कुमार ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ‘शोर’ , ‘रोटी कपड़ा और मकान’ व ”
‘क्रान्ति’ सहित कई और फ़िल्मों का निर्देशन भी किया और उनमें अपने उत्कृष्ठ अभिनय का भी जलवा बिखेरा। देशभक्ति और सामाजिक विषय: अपने पूरे करियर के दौरान, मनोज कुमार की फिल्में अक्सर देशभक्ति, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय एकता के विषयों को प्रतिबिंबित करती थी। (Bollywood Today Birthaday)

उनके किरदार एक आदर्शवादी व सिद्धान्तवादी भारतीय के गुणों का प्रतीक थे। जिसने उन्हें उस समय एक प्रभावशाली व्यक्ति बना दिया। उस समय देश महत्वपूर्ण सामाजिक -राजनीतिक परिवर्तनों के दौर से गुज़र रहा था। फ़िल्म उद्योग में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिये उन्हें वर्ष-1992 में प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार मिला। (Bollywood Today Birthaday)

इसके अलावा मनोज कुमार को भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट अभिनयमयी जीवनकाल योगदान के लिये वर्ष-2016 में दादा साहब फ़ाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। दादा साहेब फ़ाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है।
ये भी पढ़ें- प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गयी 2 बच्चों की माँ अंजू का आया मैसेज, कहा ‘प्लानिंग के तहत लीगल तरीक़े से आयी हूँ और..