पाकिस्तान के पेशावर में जुमे की नमाज़ के दौरान आत्मघाती हमला, 30 की मौत और 50 से ज़्यादा घायल-Bomb explosion in Peshawar mosque

पाकिस्तान के पेशावर में जुमे की नमाज़ के दौरान आत्मघाती हमला, 30 की मौत और 50 से ज़्यादा घायल-Bomb explosion in Peshawar mosque

पेशावर: 
Bomb explosion in Peshawar mosque- पाकिस्तान के पेशावर के कोचा रिसालदार क्षेत्र में क़िस्सा ख़्वानी बाज़ार स्थित एक मस्जिद में आज जुमे की नमाज़ के दौरान हुये बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत जबकि 50 से ज़्यादा घायल हो गये हैं। जिओ न्यूज़ के अनुसार अभी मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। (Bomb explosion in Peshawar mosque)

घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों को हॉस्पिटल पहुँचाने में पुलिस के साथ साथ आस-पड़ोस के लोग भी अपने वाहनों से ले जा रहे हैं। जियो न्यूज़ ने के अनुसार पुलिस व सुरक्षा टीमों ने क्षेत्र की घेराबन्दी करके सबूत जुटाना आरम्भ कर दिये हैं। उधर लेडी रीडिंग हस्पताल के प्रवक्ता का कहना है कि अभी 10 घायलों की हालत गम्भीर बनी हुई है। घटना के संबंध में अभी और ब्यौरे की प्रतीक्षा है।(Bomb explosion in Peshawar mosque)

You may also like...