Brazil Plane Crash: ब्राजील के अमेज़न में विमान क्रैश, विमान में सवार सभी 14 यात्रियों की हुई मौत
बार्सेलोस: Brazil Plane Crash- ब्राज़ील के अमेज़न में एक विमान क्रैश होने की घटना में 2 क्रू मेंबर्स सहित 14 लोगों की मौत हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह विमान हादसा अमेज़न के बार्सेलोस प्रान्त में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार..अमोजोनस के गवर्नर विल्सन लीमा के हवाले से बताया गया है कि “हमें बड़े खेद के साथ यह बताना पड़ रहा है, कि शनिवार को बार्सेलोस में विमान दुर्घटना में 2 क्रू मेंबर्स सहित 12 लोगों की मृत्यु हो गयी, मेरी संवेदनायें पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”
बताया जा रहा है कि यह विमान मैनुआस एयरो टैक्सी एयरलाइन का था। विमान कम्पनी ने एक बयान जारी कर इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि “इस दुर्घटना की जाँच की जा रही है, लेकिन अभी तक इस घटना के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। (Brazil Plane Crash)
कम्पनी ने अपने बयान में कहा कि “हम इस दुःख की घड़ी में पीड़ित लोगों की निजता का सम्मान करते हैं। हम जाँच के साथ साथ सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।” (Brazil Plane Crash)
जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में हादसे में मारे गये यात्रियों में एक अमेरिकी नागरिक के शामिल होने की बात कही जा रही है। लेकिन अब तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। (Brazil Plane Crash)
ये भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के मसूरी में एक होटल में लगी भीषण आग, दो गाड़ियां जलकर हुई राख, होटल में चल रहा था मरम्मत का काम