Breaking News Hindi: क्या वास्तव में देश में राज्यों की संख्या बढ़कर 50 होने वाली है? भाजपा के एक वरिष्ठ मन्त्री ने किया बड़ा दावा
कर्नाटक: Breaking News Hindi- क्या वास्तव में भारत में भी अमेरिका की तरह राज्यों की संख्या बढ़कर 50 होने वाली है? इस संबंध में कर्नाटक की भाजपा सरकार के एक वरिष्ठ मिनिस्टर उमेश कट्टी ने एक बड़ा बयान जारी कर देश की राजनीति में खलबली मचा दी है। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार, उमेश कट्टी ने दावा किया है कि इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गम्भीरता से विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा “कि वर्ष-2024 के आम चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस ओर बड़ा क़दम उठायेंगे।”
उमेश कट्टी कर्नाटक की भाजपा सरकार में खाद्य, सिविल आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों के मन्त्री हैं। उन्होंने दावा किया कि “वर्ष-2024 के लोकसभा चुनाव के बाद देश में राज्यों की संख्या बढ़कर 50 हो जायेगी। उमेश कुट्टी ने दावा किया कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस निर्णय से उत्तरी कर्नाटक भी नया राज्य बन जायेगा और उत्तरी कर्नाटक (कथित नया राज्य) बड़ी तेज़ी से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा।” [Breaking News Hindi]
कर्नाटक की भाजपा सरकार में मन्त्री उमेश कट्टी ने 50 राज्यों के गठन के कथित विचार का समर्थन करते हुए कहा कि “कर्नाटक से 2 राज्य, यूपी से 4, महाराष्ट्र से 3 व इसी प्रकार के अन्य राज्य बनने चाहिये। उमेश कट्टी ने कहा कि “छोटे राज्यों की संख्या बढ़ने से देश में रोज़गार के साथ साथ विकास के नये रास्ते खुलेंगे, जिससे देश भी ख़ुशहाली की तरफ़ आगे बढ़ेगा।” [Breaking News Hindi]
लेकिन वहीं मुख्यमन्त्री बसवराज बोम्मई ने अपने खाद्य,आपूर्ति मंत्री उमेश कट्टी के इस बयान को ख़ारिज करते हुए कहा कि “उत्तरी कर्नाटक को अलग राज्य का दर्जा देने के लिये सरकार के स्तर पर अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।” मुख्यमन्त्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि “देश में राज्यों की संख्या बढ़ाकर 50 करने जैसे किसी भी प्रपोजल के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, और न ही ककेन्द्र सरकार ने इस बारे में किसी से विचार विमर्श ही किया है।” [Breaking News Hindi]
यह भी पढ़ें- अजब ग़ज़ब: एक 4 वर्षीय बच्चे को साँप ने काटा लेकिन काटते ही खुद साँप तड़पकर मर गया जबकि बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित