Press "Enter" to skip to content

Britain Baby Killer Nurse: अजब-ग़ज़ब- दूध पिलाकर 7 नवजात बच्चों की जान लेने वाली ब्रिटेन की नर्स दोषी क़रार, नोट में लिखा ‘मैं राक्षस हूँ’

Last updated on 2023-08-21

Britain Baby Killer Nurse: अजब-ग़ज़ब- दूध पिलाकर 7 नवजात बच्चों की जान लेने वाली ब्रिटेन की नर्स दोषी क़रार, नोट में लिखा ‘मैं राक्षस हूँ’

 

Britain Baby Killer Nurse– उत्तरी इंग्लैंड के एक हॉस्पिटल में 7 नवजात बच्चों की जान लेने वाली नर्स के विरुद्ध मुक़दमे में भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने अहम भूमिका निभायी है। भारतीय मूल का यह व्यक्ति पेशे से एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं। हालाँकि उनका जन्म ब्रिटेन में ही हुआ है।Britain Baby Killer Nurse

उन्होंने कोर्ट में नर्स को दोषी ठहराने में अहम भूमिका निभायी है। इंग्लैंड के चेस्टर शहर में स्थित काउंटेस ऑफ चेस्टर हॉस्पिटल के डॉक्टर रवि जयराम ने बताया कि “यदि समय रहते नर्स लुसी लेटबी की हैवानियत के बारे में पता होता तो कई बच्चों की जान बच सकती थी। (Britain Baby Killer Nurse)

क्योंकि यदि समय रहते नर्स के हमले से पीड़ित बच्चों को उपचार मिल जाता तो कई बच्चों की जान बच सकती थी। अब मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट की जूरी ने 7 नवजात बच्चों की हत्या करने की आरोपी नर्स लूसी को दोषी माना गया है। (Britain Baby Killer Nurse)

सोमवार को इसी कोर्ट में सजा सुनाई जायेगी। जूरी ने पूर्व नर्स को कुल 13 नवजात बच्चों पर जानलेवा हमले का अपराधी माना है। लेकिन उसके हमले में 7 नवजात बच्चों की मौत मृत्यु हो गयी थी, जबकि 6 बच्चों को बचा लिया गया था। (Britain Baby Killer Nurse)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार भारतीय मूल के डॉक्टर रवि जयराम ने कहा कि “मेरा मानना है कि 4 या 5 बच्चे ऐसे होते, जो अब स्कूल जाने की स्थिति में आ गये होते। उन्होंने कहा कि वर्ष-2015 से 2016 के बीच में उसने 4-5 हत्यायें की। लेकिन जब 3 और हत्यायें हुई तो हॉस्पिटल को चिन्ता हुई। (Britain Baby Killer Nurse)Britain Baby Killer Nurse

इसके बाद हॉस्पिटल के विशेषज्ञों से इस सम्बन्ध में कई बार उच्चस्तरीय बैठक की। इसके बाद वर्ष- 2017 में ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ट्रस्ट’ ने चिकित्सकों को पुलिस से मिलने की अनुमति दी, और चिकित्सकों ने पुलिस के साथ परेशानी साझा की तो 10 मिनट बाद ही पुलिस को मामला समझ आ गया। (Britain Baby Killer Nurse)

इसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच-पड़ताल शुरू की। और इस मामले में एक नर्स को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूर्व नर्स नवजात बच्चों के खून और पेट में हवा भरती और उन्हें दूध पिलाकर हमला करती थी। दोषी नर्स इंसुलिन से बच्चों को ज़हर भी दिया करती थी। (Britain Baby Killer Nurse)
यह भी पढ़ें- धार्मिक रैलियों में शस्त्रों का बोलबाला, हिंसा प्रभावित अलीगढ़ में युवाओं ने तलवारें लहराते हुई निकाली रैली, पुलिस ने दर्ज किया मुक़दमा