Britain Bans Programs of Sadhvi Ritambara: ब्रिटेन में रह रहे हिन्दुओं के लिये धार्मिक कार्यक्रम कर रही साध्वी ऋतंभरा के कार्यक्रमों पर ब्रिटेन ने लगाया बैन

Britain Bans Programs of Sadhvi Ritambara: ब्रिटेन में रह रहे हिन्दुओं के लिये धार्मिक कार्यक्रम कर रही साध्वी ऋतंभरा के कार्यक्रमों पर ब्रिटेन ने लगाया बैन

विदेश समाचार,लन्दन: Britain Bans Programs of Sadhvi Ritambara- ब्रिटेन में साम्प्रदायिक झगड़ों के बीच बिगड़ते माहौल के बीच लंदन में रह रहे भारतीय हिन्दू समाज के लिये धार्मिक कार्यक्रम कर रही साध्वी ऋतंभरा के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गयी है।Britain Bans Programs of Sadhvi Ritambara

साध्वी ऋतंभरा के लन्दन में 20 सितम्बर से 24 सितम्बर तक कई कार्यक्रम आयोजित होने थे, जिनके लिये साध्वी ऋतंभरा लन्दन भी पहुँच चुकी थी। लेकिन अब ब्रिटेन सरकार ने उनके कार्यक्रमों को बैन करते हुए उन्हें अपने देश भारत वापिस लौटने का फ़रमान जारी कर दिया है। अब साध्वी ऋतंभरा भारत लौट रही हैं। (Britain Bans Programs of Sadhvi Ritambara)

हिन्दू विरोधी लोगों के अलावा साध्वी ऋतंभरा के कार्यक्रमों का विरोध लन्दन के स्थानीय सांसद ने भी किया था। बता दें कि पिछले दिनों एशिया कप-2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच के बाद से ब्रिटेन में भी भारत की तरह साम्प्रदायिक झड़पें होना शुरू हो गयी थी, जो कि अभी जारी हैं। (Britain Bans Programs of Sadhvi Ritambara)
यह भी पढ़ें- मोहन भागवत ने मुस्‍ल‍िम बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करते हुए कहा ‘देश की प्रगति के लिये सांप्रदायिक सद्भाव ज़रूरी’ तो फ़िर देश में मुस्लिम परेशान क्यूँ?Mohan Bhagwat

You may also like...