Britain Temple Controversy: ब्रिटेन में हिन्दू विरोधियों ने हिन्दू मन्दिर से उतार फेंका भगवा झण्डा और की गयी तोड़फोड़,भारतीय उच्चायोग ने जताई आपत्ति
Britain Temple Controversy: ब्रिटेन में हिन्दू विरोधियों ने हिन्दू मन्दिर से उतार फेंका भगवा झण्डा और की गयी तोड़फोड़,भारतीय उच्चायोग ने जताई आपत्ति
विदेश समाचार’लीसेस्टर: Britain Temple Controversy- ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर में हिन्दू विरोधी मानसिकता के लोगों ने जहाँ एक हिन्दू मन्दिर में लगे भगवा झण्डे को हटाया तो वहीं मन्दिर में तोड़फोड़ करने का समाचार है। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग ने इंग्लैंड के लीसेस्टर शहर में भारतीय समुदाय (हिन्दुओं) के विरुद्ध हुई हिंसा की निन्दा की है।
इस भारतीयों के प्रति हुई इस हिंसा की निन्दा करते हुए भारतीय उच्चायोग का “हमने इस मामले को ब्रिटेन प्रशासन के सामने सख़्ती से रखा है, और इस हिंसा में शामिल लोगों के विरुद्ध तुरन्त कार्यवाही की माँग की गयी है।..और साथ ही हम इस हमले के प्रभावित लोगों को सुरक्षा देने का भी आह्वान करते हैं।” (Britain Temple Controversy)
देखिये वीडियो-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही घटना की इस वीडियो में देख सकते हैं कि काले कपड़े पहने एक व्यक्ति मन्दिर पर चढ़ता है, और वहाँ लगा भगवा झण्डा को अपमान स्वरूप झुका देता है। (Britain Temple Controversy)
https://twitter.com/WasiqUK/status/1571393312694898692?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1571393312694898692%7Ctwgr%5Ec86356504c702ad24a4250f3860b017680dd1576%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnews-in.feednews.com%2Fnews%2Fdetail%2F226998f2b02b6bb2fdda64e93d42132b