Buffalo Died Due To Helicopter Sound In Alwar: ऊपर उड़ते हैलीकॉप्टर की आवाज़ से नीचे बंधी भैंस की डरकर सदमे से हुई मौत, भैंस मालिक ने पायलट सहित कई के ख़िलाफ़ दी तहरीर
Buffalo Died Due To Helicopter Sound In Alwar: ऊपर उड़ते हैलीकॉप्टर की आवाज़ से नीचे बंधी भैंस की डरकर सदमे से हुई मौत, भैंस मालिक ने पायलट सहित कई के ख़िलाफ़ दी तहरीर
अलवर,राजस्थान: Buffalo Died Due To Helicopter Sound In Alwar- राजस्थान के अलवर से एक बड़ी ही रोचक घटना सामने आयी है। दरअसल यहाँ एक गाँव में उपर से पुष्पवर्षा करते हुए गुज़र रहे एक हैलीकॉप्टर की तेज़ आवाज़ से नीचे बँधी भैंस की डरकर सदमे से मौत हो गयी।
अब भैंस मालिक किसान ने हेलीकॉप्टर में सवार कई लोगों और पायलट के विरुद्ध थाने में भैस की हत्या की तहरीर देते हुए सरकार से भैंस वापस करने या डेढ़ लाख रुपये की सहायता राशि देने माँग की है। क्योंकि भैंस की मौत हैलीकॉप्टर की तेज़ आवाज़ से सदमे में मौत हुई है। (In Alwar Buffalo Died Due To Helicopter Sound)
बता दें कि यह मामला राजस्थान के अलवर ज़िले की बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र कोहराना गाँव की है। यहाँ बहरोड़ विधानसभा से विधायक बलजीत यादव ने हेलीकॉप्टर से गाँव में पुष्पवर्षा करायी गयी थी। जब हेलीकॉप्टर इस गाँव के ऊपर बहुत ही कम ऊँचाई से गुज़र रहा था, कि इसी दौरान कथित तौर पर कोहराना गाँव मे नीचे बँधी एक भैंस की हेलीकॉप्टर की तेज़ आवाज़ से डरकर मौत हो गयी।
इसके बाद भैस मालिक किसान ने पायलट व कई अन्य लोगों विरुद्ध के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है। हालांकि पुलिस ने किसान की शिकायत तो ले ली है लेकिन फ़िलहाल मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस अब इस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है। (In Alwar Buffalo Died Due To Helicopter Sound)
वहीं इस मामले में विधायक बलजीत यादव कहना है कि “4 वर्षों के दौरान जनता ने जो उनका साथ दिया, और क्षेत्र में विकास कार्य कराये गये हैं, उनका ही आभार व्यक्त करने के लिये उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र के गावों में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करायी थी।” (In Alwar Buffalo Died Due To Helicopter Sound)
यह भी पढ़ें- शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू बाबा के काण्ड का खुलासा, सबके सोने के बाद बुलाते थे बच्ची को और पूरी रात…