मुम्बई के कुर्ला इलाक़े में 4 मंज़िला बिल्डिंग ढहने से 19 की मौत, प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने जताया शोक-Building Collapsed In Mumbai

Building Collapsed In Mumbai: मुम्बई के कुर्ला इलाक़े में 4 मंज़िला बिल्डिंग ढहने से 10 की मौत, प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने जताया शोक

कुर्ला, मुम्बई: Building Collapsed In Mumbai-
मुम्बई के कुर्ला इलाक़े की नायक नगर सोसाइटी में बीती रात एक 4 मंज़िला बिल्डिंग ढहने से मलबे के नीचे दबकर 10 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 23 लोगों को बचाव कर्मियों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिन्हें उपचार के लिये घाटकोपर व सायन के सिविल हस्पतालों में भेजा गया है।Building Collapsed In Mumbai

महाराष्ट्र सरकार के मन्त्री आदित्य ठाकरे ने कुर्ला भवन घटनास्थल का दौरा किया। ANI के अनुसार आदित्य ठाकरे ने कहा कि “मैं यहाँ रात भी आया था और अभी भी बचाव अभियान जारी है। अभी कई लोग यहाँ से ज़िन्दा निकले हैं और शायद अभी और लोग भी ज़िन्दा निकल सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि मलबे से सभी सुरक्षित निकले।” (Building Collapsed In Mumbai)

इस हादसे में मारे गये लोगों को महाराष्ट्र सरकार की ओर प्रत्येक मृतक के परिवार को 5- 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की गयी है। वहीं इस हादसे पर महाराष्ट्र के मन्त्री सुभाष देसाई ने भी कहा कि “इस घटना की जाँच की जायेगी और जो भी ज़िम्मेदार पाया जायेगा उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।” (Building Collapsed In Mumbai)

वहीं इस हादसे पर शिवसेना विधायक संजय पोटनिस ने कहा कि ” 2016 में इस बिल्डिंग को C1 कैटेगरी के अन्तर्गत लिस्टिड किया गया था, तथा बाद में एक ऑडिट के बाद इस बिल्डिंग को C2 के अन्तर्गत पुनः रखा गया था। जबकि C2 के अन्तर्गत आने के बाद इस बिल्डिंग की मरम्मत की जानी चाहिये थी, परन्तु ऐसा नहीं किया गया।” उन्होंने कहा कि “मुझे नहीं लगता कि इसमें B.M.C की तरफ़ से कोई लापरवाही की गयी है।” (Building Collapsed In Mumbai)

वहीं इस दुःखद हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि “वह मुम्बई में एक इमारत के गिरने से दु:खी हैं, और दु:ख की इस घड़ी में मेरी प्रार्थनायें घायलों के साथ हैं।” प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के वारिसों को 2- 2 लाख रुपये और हादसे में घायलों को 50- 50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के सांगली में परिवार के 9 सदस्यों की मौत के मामले में हुआ बड़ा खुलासा,परिवार ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि इस कारण से हुई थी मौतेंSangli Maharashtra News

You may also like...