Building Fire In China 26 People Died: ल्यूलियांग शहर के लिशी जनपद में 5 मंज़िला इमारत की दूसरी मंज़िल पर यह घटना हुई। अधिकारियों ने बताया कि बचाव प्रयास जारी है
बीजिंग: Building Fire In China 26 People Died- चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान कंपनी की इमारत में आग लगने से गुरुवार को कम से कम 26 लोगों की मौत हो गयी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल माइन रेजिडेंस एडमिनिस्ट्रेशन के हवाले से बताया कि ल्यूलियांग शहर के लिशी जनपद में 5 मंज़िला इमारत की दूसरी मंज़िल पर यह घटना हुई। अधिकारियों ने बताया कि बचाव प्रयास जारी है। (Building Fire In China 26 People Died)
60 से अधिक लोगों को उपचार के लिये स्थानीय हॉस्पिटल में भेजा गया है। यह इमारत निजी योंगजू कोयला खदान कम्पनी की है, जिसकी उत्पादन क्षमता 120 टन प्रति वर्ष है। (Building Fire In China 26 People Died)
शांक्सी प्रान्त चीन का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक है। BBC की रिपोर्ट के अनुसार औद्योगिक दुर्घटनायें जिनके परिणाम स्वरूप आग लग सकती है, चीन में अक्सर ऐसी घटनायें होती रहती हैं। (Building Fire In China 26 People Died)
अप्रैल में राजधानी बीजिंग में एक हॉस्पिटल में आग लगने से 29 लोगों की मौत हो गई थी। पिछले वर्ष अक्टूबर माह में भी उत्तर-पश्चिमी यिनचुआन प्रान्त में एक बारबेक्यू रेस्तरां में विस्फोट में 31 लोगों की मौत हो गयी थी। (Building Fire In China 26 People Died)
Disclaimer: यह IANS न्यूज़ फीड से सीधे पब्लिश की गयी है। इस न्यूज़ के साथ किसी भी प्रकार की कोई भी एडिटिंग नहीं की गयी है।
ये भी पढ़ें- कश्मीर में बड़ा हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत और कई लोगों की हालत नाज़ुक