Press "Enter" to skip to content

Bulandshahar Crime: बुलन्दशहर के ख़ुर्जा में नमाज़ पढ़ने गये वृद्ध की गोलियां बरसाकर हत्या

Last updated on 2023-07-20

Bulandshahar Crime: बुलन्दशहर के ख़ुर्जा में नमाज़ पढ़ने गये वृद्ध की गोलियां बरसाकर हत्या

बुलन्दशहर: Bulandshahar Crime- बुलन्दशहर ख़ुर्जा कोतवाली क्षेत्र में मस्जिद में नमाज़ पढ़ने गये वृद्ध की मस्जिद परिसर के अन्दर ताबड़तोड़ गोली बरसाकर कर दी बड़ी बेरहमी से हत्या।

मस्जिद के भीतर हुई गोली बारी से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। हमलावर बुरक़ा पहनकर हत्या की घटना को अंजाम देने के लिये आये थे। बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस की माने तो पुरानी रंजिश में की गई 65 वर्षीय इदरीस की हत्या। हमलावरों ने इदरीस को मारी कई गोलियां। पुलिस हत्यारो की तलाश में जुटी। ज़िलाधिकारीऔर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुँचे मौक़े पर। बुलन्दशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के शेख़पेन मोहल्ले की घटना। (Bulandshahar Crime)

यह भी पढ़ें- क्या भारत को 1 मौन व रबड़ स्टांप राष्ट्रपति चाहिये? यशवंत सिन्हाYashwant Sinha