
Bulandshahar Rashid turns out to be Vikas- श्रद्धा के 35 टुकड़ों का समर्थन करने वाला राशिद निकला हिन्दू विकास, पुलिस की गिरफ़्त में आने के बाद बदले सुर, कहा ग़लती हो गयी
बुलन्दशहर: Bulandshahar Rashid turns out to be Vikas- यूपी के बुलन्दशहर निवासी एक युवक ने श्रद्धा हत्याकांड में जिसने आरोपी आफ़ताब का समर्थन किया था। दरअसल वह राशिद नहीं बल्कि विकास निकला। हाल ही में एक वीडियो ख़ूब हो रही थी जिसमें विकास ने राशिद बनकर श्रध्दा मर्डर पर कहा था कि “ग़ुस्सा आने पर 35 की बजाये 36 टुकड़े’ भी सकता है।”
इस वायरल वीडियो में युवक ने अपना नाम राशिद बताया था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जब विवादित बयान देने वाले युवक को ढूँढकर गिरफ़्तार किया और पूछताछ की तो पुलिस जाँच में सामने आया कि आरोपी का नाम राशिद नहीं बल्कि विकास है। बता दें कि युवक ने विवादित बयान दिल्ली में दिया था। वहीं पुलिस की हिरासत में आने के बाद खुद को राशिद बताने वाले विकास अब अपने बयान पर माफ़ी माँग रहा है। (Bulandshahar Rashid turns out to be Vikas)
सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली में बना एक वीडियो संज्ञान में आया था जिसमें एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को बुलन्दशहर का निवासी बताते हुए आप्पत्तिजनक टिप्पणी की थी प्रकाश में आये अभियुक्त को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है इस सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की बाइट pic.twitter.com/AyTLBvdTgu
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) November 25, 2022
विदित हो कि अपना नाम राशिद बताने वाले आरोपी विकास ने एक मीडिया टॉक शो में बयान देते हुए कहा था कि “जब किसी को ग़ुस्सा आता है, तो वह 35 क्या 36 टुकड़े भी कर सकता है.. दिमाग़ ख़राब होने पर कोई कुछ भी कर सकता है, वह किसी को भी आसानी से काट भी सकता है।” (Bulandshahar Rashid turns out to be Vikas)
अब राशिद बनाम विकास गिरफ़्तार होने के बाद कह रहा है कि “उसे ऐसा बयान नहीं देना चाहिये था, विकास ने बताया कि जब वह यह बात बोल रहा था तो आस-पास के लोग ख़ूब हँस रहे थे, इसलिये वह जोश में यह सब बोलता चला गया।” विकास का कहना है कि “अगर वह जेल जाता है तो वह आफ़ताब को मारेगा, क्योंकि उसके ही कारण आज वह यहाँ ऐसी स्थित पर पहुँच गया है।” (Bulandshahar Rashid turns out to be Vikas) देखिये क्या कहा था टॉक शो के दौरान?👇
बता दें कि जब राशिद के नाम से विकास का यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिन्दू संगठनों में राशिद के प्रति काफ़ी आक्रोश देखने को मिला था, और लोगों ने सोशल मीडिया पर राशिद के नाम से चर्चा में आये विकास को कड़ी सज़ा देने की माँग हो रही थी। लेकिन अब जब वह राशिद की बजाय विकास निकला तो अब हिन्दू संगठनों सहित आक्रोश दिखाने वाले सभी लोगों में ख़ामोशी सी छाई हुई है।
यह भी पढ़ें- अजब ग़ज़ब: बिहार में चोरों ने ट्रेन का चुराया इंजन, बरौनी से मुज़फ़्फ़रपुर तक सुरंग खोदकर दिया घटना को अन्जाम