Bulandshahr BSP Leader Murder: यूपी के बुलन्दशहर में BSP नेता की निर्मम हत्या, एक दिन पहले ग़ायब BSP नेता की बोरे में मिली लाश, पुलिस ने 2 कथित आरोपियों को किया गिरफ़्तार
बुलन्दशहर: Bulandshahr BSP Leader Murder- यूपी के बुलन्दशहर में BSP नेता की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गयी है। मृतक हाजी बाबू खाँ BSP के पूर्व नगर अध्यक्ष थे और मण्डी में आढ़त के व्यापारी थे। बसपा नेता हाजी बाबू ख़ाँ की लाश बोरे में बन्द नाले में पड़ा मिला मिला।
BSP नेता हाजी बाबू ख़ाँ की इस हत्या से क्षेत्र में हड़कम्प सा मच गया है। नाले में बन्द बोरे में पड़ी लाश मिलने की सूचना पर आनन-फ़ानन में मौक़े पर पहुँची पुलिस ने लाश को क़ब्ज़े में लेकर को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार BSP नेता की हत्या गला दबाकर की गयी है। (Bulandshahr BSP Leader Murder)
वहीं इस हत्या के आरोप में BSP नेता की मण्डी स्तिथ आढ़त की दुकान पर काम करने वाले 2 कथित आरोपियों को गिरफ़्तार कर इस हत्याकाण्ड का अनावरण भी कर दिया है। बता दें कि यह मामला बुलन्दशहर के थाना ख़ुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का है। यहाँ के मोहल्ला कोट निवासी BSP नेता हाजी बाबू ख़ाँ मण्डी में आढ़त का काम करते थे। (Bulandshahr BSP Leader Murder)
बताया जा रहा है कि परसों शुक्रवार की शाम उनके मोबाइल फ़ोन पर एक कॉल आयी और वह घर से स्कूटी लेकर बाहर चले गये। जब देर रात तक भी हाजी बाबू ख़ाँ घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिन्ता होने लगी। परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गयी। (Bulandshahr BSP Leader Murder)
पुलिस ने शिकायत के बाद खोजबीन शुरु कर दी। इस बीच जब पुलिस को शनिवार को खुर्जा की कलिन्दी कुंज कालोनी के पास गुमशुदा BSP नेता हाजी बाबू ख़ाँ का मोबाइल फोन बरामद हुआ तो पुलिस ने युद्ध स्तर पर खोजबीन अभियान चलाया तो BSP नेता की उस्मानपुर नाले में बोरे में बन्द लाश बरामद हो गयी। (Bulandshahr BSP Leader Murder)
पुलिस ने जब मृतक हाजी बाबू ख़ाँ के फ़ोन की जाँच पड़ताल की तो हाजी बाबू ख़ाँ के फोन पर आख़िरी कॉल उनकी आढ़त पर काम करने वाले एक नौकर की थी। पुलिस ने शक की बुनियाद पर आरोपी को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध क़ुबूल करने में देर नहीं की। (Bulandshahr BSP Leader Murder)
आरोपी ने बताया कि उन्ही दो लोगों ने ये हत्या की है। बता दें कि दोनों ही आरोपी हाजी बाबू ख़ाँ की आढ़त पर काम करते थे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने आढ़त की चाबी के साथ हाजी बाबू ख़ाँ को फोन करके बुलाया था और उनसे तिजोरी की चाबी माँगी थी…
लेकिन चाबी न मिलने पर उन्होंने ने हाजी बाबू ख़ाँ की गला दबाकर हत्या कर दी थी और लाश को बोरे में बन्द कर उस्मानपुर के नाले में फेंक दिया था। फ़िलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार अग्रिम कार्यवाही करने में जुटी है। (Bulandshahr BSP Leader Murder)
ये भी पढ़ें- मोरक्को भूकम्प त्रासदी में जान गँवाने वाले लोगों का आँकड़ा बढ़कर 2000 के पार, 1404 लोगों की स्तिथि अति गम्भीर