Posted inMP / Sad News

Burhanpur 5 Death News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर खुद भी लगायी फाँसी

Burhanpur 5 Death News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर खुद भी लगायी फाँसी

 

 

नेपानगर (मध्यप्रदेश): Burhanpur 5 Death News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जनपद के ग्राम डवाली के एक मकान में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गयी है। मरने वालों में पति,पत्नी और उनकी 3 नाबालिग बच्चियाँ शामिल हैं। घटना की सूचना पर नेपानगर थाना पुलिस मौक़े पर पहुँची और पाँचो शवों को क़ब्ज़े में लेते हुए ग्रामीणों से घटना की बाबत जानकारी ली।Burhanpur 5 Death News

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम हेतुहॉस्पिटल भिजवा दिया है। मामले की शुरुआती जाँच में परिवार का स्वास्थ्य और माली हालत ख़राब होने की बात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों का गला काटने के बाद खुद भी फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। (Burhanpur 5 Death News)

जानकारी के अनुसार व्यक्ति घर पर ही परचून की दुकान चलाता आ रहा था। अब पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है कि आख़िर इस व्यक्ति ने इतना बड़ा क़दम क्यों उठाया है? या कहीं यह सामूहिक हत्या का मामला तो नहीं? पुलिस इस बारे में परिवार से जुड़े लोगों और पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है। (Burhanpur 5 Death News)
यह भी पढ़ें- ‘मेरे पति ने 15 करोड़ रुपये न लौटाने के लिये की सतीश कौशिक की हत्या- सतीश कौशिक की मौत पर दिल्ली के कारोबारी की पत्नी का सनसनीखेज़ दावाSatish Kaushik Death New Upadate