Can Emergency Be Imposed In Pakistan
Posted inInternational / Political

Can Emergency Be Imposed In Pakistan: क्या पाकिस्तान में लगने जा रही है इमरजेंसी? कैबिनेट ने पीएम शाहबाज़ शरीफ़ से की इमरजेंसी लगाने की सिफ़ारिश

Can Emergency Be Imposed In Pakistan: क्या पाकिस्तान में लगने जा रही है इमरजेंसी? कैबिनेट ने पीएम शाहबाज़ शरीफ़ से की इमरजेंसी लगाने की सिफ़ारिश

 

 

 

इस्लामाबाद: Can Emergency Be Imposed In Pakistan- पाकिस्तान में इमरान ख़ान की अरेस्टिंग के बाद निरन्तर बिगड़ती जा रही स्थिति को देखते हुए कैबिनेट में प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ को देश में इमरजेंसी लगाने की शिफ़ारिश की है। हालाँकि गुरुवार को पाकिस्तान को शीर्ष अदालत ने इमरान ख़ान की अरेस्टिंग को अवैध बताते हुए तुरन्त रिहा करने के आदेश दे दिये थे।Can Emergency Be Imposed In Pakistan

लेकिम अब एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि पाकिस्तान में इमरजेंसी लगायी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ से कैबिनेट ने सिफ़ारिश की है कि देश में इमरजेंसी लगा दी जाये। बता दें कि पाकिस्तान की मौजूदा PDM सरकार में कुल 13 पार्टियां शामिल हैं। (Can Emergency Be Imposed In Pakistan)

जबकि जिस प्रकार से शहबाज़ शरीफ़ बात कर रहे थे और न्यायपालिका और इमरान ख़ान के लिये विरुद्ध जो बात कह रहे हैं उससे ऐसा नहीं लग रहा है कि शाहबाज़ शरीफ़ इस तरह का कोई फ़ैसला ले सकते हैं। लेकिन इमरजेंसी पर अन्तिम फ़ैसला पीएम शहबाज़ शरीफ़ लेंगे। (Can Emergency Be Imposed In Pakistan)

जबकि पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख़्वाज़ा आसिफ़ ने कहा है कि यदि देश में मौजूदा स्थिति ऐसी ही बनी रहती है, तो मुल्क़ में इमरजेंसी घोषित होने की भी सम्भावना है।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी के कथित भड़काऊ बयान के विरुद्ध मुक़दमा चलाने की माँग वाली याचिका को प्रयागराज न्यायालय ने किया ख़ारिज