Can Pakistan Qualified the Semi Final T20 World Cup?: वर्ल्डकप में पाकिस्तान की बड़ी जीत ने बिगाड़ा सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमों का गणित, पहुँच सकती है सेमीफाइनल में और भारत हो सकता है बाहर- समझे पूरा गणित
Can Pakistan Qualified the Semi Final T20 World Cup?: वर्ल्डकप में पाकिस्तान की बड़ी जीत ने बिगाड़ा सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमों का गणित, पहुँच सकती है सेमीफाइनल में और भारत हो सकता है बाहर-समझे पूरा गणित
आईसीसी टी20: Can Pakistan Qualified the Semi Final T20 World Cup- पाकिस्तान टीम ने ICC T20 Wolrd Cup 2022 में अपने प्रदर्शन से सभी को चौका दिया है, इस वर्ल्डकप में जो पाकिस्तान टीम सबसे कमज़ोर टीम जिम्बाब्वे से हार गयी हो लेकिन अब वही सबसे मज़बूत टीम साउथ अफ्रीका से जीत गयी। क्योंकि साउथ अफ्रीका से अब तक ग्रुप की कोई भी टीम जीत नहीं सकी थी।
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 185 रन बनाये। इस 185 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम पहले तो जल्दी जल्दी ही अपने विकेट गंवा बैठी। फिर बारिश के कारण मैच को 14 ओवर का कर दिया गया। (Can Pakistan Qualified the Semi Final T20 World Cup)
बारिश के बाद अफ्रीकी टीम को जीतने के लिये 5 ओवरों में 73 रन बनाने थे, साउथ अफ्रीका की टीम कुल 14 ओवरों में 108 रन ही बना पायी और DLS नियम के चलते पाकिस्तान ने 33 रनों से यह मैच जीत लिया है। अब इस मैच के जीतने के बाद पाकिस्तान के हौसले काफ़ी बुलन्द नज़र आ रहे हैं। अब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में भी पहुँच सकती है। जानिये कैसे…?
जैसा की पहले से ही कहा जा रहा था कि यदि पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो वह वर्ल्डकप के सेमीफाइनल की रेस में शामिल हो सकती है, अन्यथा वर्ल्डकप से पूरी तरह से बाहर हो जायेगी। लेकिन पाकिस्तान टीम ने इस वर्ल्डकप में अब तक किसी न हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर चमत्कार कर दिया है। (Can Pakistan Qualified the Semi Final T20 World Cup)
क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम के पास यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहले स्थान पर अपनी जगह पक्की करने का अवसर था। लेकिन अब साउथ अफ्रीका की इस हार के बाद सेमीफाइनल में पहुँचने के पाकिस्तान के रास्ते खुलते हुए नज़र से आ रहे हैं। पाकिस्तान टीम 4 मैचों में 2 मैच जीतकर 4 पाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर आ गयी है।
लेकिन अब इस वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम के पहुँचने का दारोमदार एक तो यह है कि पाकिस्तान को बांग्लादेश से जीत मिल जाये। इसके बाद पाकिस्तान टीम के पास 6 अंक हो जायेंगे। साथ ही पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले मैच में जीत जिम्बाब्वे की होनी चाहिए। अगर भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला मैच बारिश के चलते रद्द हुआ तो भारत को एक पाइंट ही मिल पायेगा और वह क्वालिफाई कर जाएगी। (Can Pakistan Qualified the Semi Final T20 World Cup)
इसके साथ ही साउथ अफ्रीका का अगला मैच अब नीदरलैंड्स के विरुद्ध खेला जायेगा, अगर यह मैच भी रद्द होता है तो भी टीम के पास बस 1 अंक ही होगा। लेकिन यदि पाकिस्तान टीम अपना अन्तिम मुक़ाबला जीतते हुए शानदार रन रेट रख पाती है, तो साउथ अफ्रीका के मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान की जगह सेमीफाइनल में बन सकती है।
यदि भारतीय टीम अपना अगला मैच हार जाती है तो साउथ अफ्रीका का मैच रद्द हो जाये या वह हार जाये तो ऐसे में पाकिस्तान टीम नम्बर 1 में पहुँच सकती है। लेकिन पाकिस्तान को बांग्लादेश से मैच जीतना ही होगा। अब देखना यह होगा कि इन पाइंट्स की जंग में कौन बाज़ी मारने में सफ़ल होगा? (Can Pakistan Qualified the Semi Final T20 World Cup)
ICC T20 Wolrd Cup 2022 की पॉइंट्स लिस्ट–
पाकिस्तान आज की जीत के साथ 4 पाइंट और 1.117 रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर आ गई हैं। बांग्लादेश की टीम 4 पाइंट्स के साथ चौथे और जिम्बाब्वे 3 पाइंट्स के साथ 5-वे पायदान पर हैं। नीदरलैंड्स की टीम 2 पाइंट्स के साथ छठे पायदान पर है। (Can Pakistan Qualified the Semi Final T20 World Cup) [Courtesy: Sports Galiyara]
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर चलाई गई गोली, गोली चलाने वाले आरोपी आया कैमरे में, वीडियो आया सामने