Canada deports Notice 700 Indian Students: स्टडी वीज़ा पर कनाडा गये 700 पंजाबी छात्रों से भारत में हुई बड़ी ठगी, छात्रों को कनाडा सीमा सुरक्षा एजेंसी द्वारा देश छोड़ने का आदेश
Canada deports Notice 700 Indian Students: कनाडा सीमा सुरक्षा एजेंसी ने कनाडा में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को बड़ा झटका दिया है। कनाडा सीमा सुरक्षा ने 700 पंजाबी छात्रों को निर्वासन नोटिस जारी करते हुए कुछ दिनों के भीतर ही कनाडा छोड़ने का आदेश दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इन सभी 700 छात्रों ने पंजाब के जालंधर स्थित एजुकेशन माइग्रेशन एजेंसी के माध्यम से कनाडा का स्टडी वीज़ा लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार कनाडा में यह इस प्रकार की शिक्षा के लिये भारतीय छात्रों के साथ ठगी होने का पहला मामला है। (Canada deports Notice 700 Indian Students)
बता दें कि इन 700 छात्रों ने कनाडा में अपनी पढ़ाई भी पूरी की थी, लेकिन जब उन्होंने पी.आर के लिये अपने आवेदन किये तो कनाडा में डाक्यूमेंट्स की जाँच में उनके ज़रूरी डाक्यूमेंट्स फ़र्ज़ी पाये गये। मुख्य बात यह है कि उन्ही डाक्यूमेंट्स के आधार पर ही उन्हें न केवल वीज़ा मिला बल्कि कनाडा में स्टडी के लिये कॉलेजों में प्रवेश भी मिल गया था। (Canada deports Notice 700 Indian Students)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ‘एजुकेशन माइग्रेशन सर्विस एजेंसी’ चलाने वाले एक पंजाब के व्यक्ति ने इन सभी 700 छात्रों के साथ धोखाधड़ी की है। उक्त व्यक्ति ने इन 700 से 16-16 लाख रुपये लेकर छात्रों से स्टडी वीज़ा के लिये डाक्यूमेंट्स पर छात्रों के हस्ताक्षर कराकर आवेदन तो करा दिया लेकिन खुद हस्ताक्षर नहीं किये थे। (Canada deports Notice 700 Indian Students)
इस प्रकार इन 700 छात्रों को वर्ष-2018-19 में पढ़ाई के लिये 5 साल पुराने प्रवेश प्रस्ताव पत्रों पर कनाडा भेज दिया गया। लेकिन इस बात का ख़ुलासा तब हुआ जब इन सभी 700 पंजाबी छात्रों ने कनाडा में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वहाँ के पी.आर के लिये आवेदन किया। फ़िलहाल इन सभी छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है, अब इन्हें इंसाफ़ मिलना चाहिये।
यह भी पढ़ें- खरगोन में एक बस हादसे में 14 यात्रियों की मौत और 25 यात्री घायल, बस के पुल से नीचे गिरने से हुआ बड़ा हादसा