Press "Enter" to skip to content

Canada Hardeep Singh Nijjar Murder Case: जस्टिन ट्रूडो ने कनैडियन नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का दावा करते हुए भारतीय राजनयिक को किया निष्कासित

Canada Hardeep Singh Nijjar Murder Case: जस्टिन ट्रूडो ने कनैडियन नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का दावा करते हुए भारतीय राजनयिक को किया निष्कासित

 

ओटावा: Canada Hardeep Singh Nijjar Murder Case- कनाडा में एक सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को सरे शहर में पार्किंग क्षेत्र में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है।

Canada Hardeep Singh Nijjar Murder Case

जस्टिन ट्रुडो ने कहा कि “उनके देश के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के पास यह मानने की बड़ी वजह है कि भारत सरकार के एजेंटों ने ही कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को अंजाम दिया था। हरदीप सिंह निज्जर सरे शहर के गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के अध्यक्ष भी थे। (Canada Hardeep Singh Nijjar Murder Case)

इस मामले में अब कनाडा और भारत के द्विपक्षीय रिश्तों में अधिक खटास का संकेत देते हुए कनाडा की विदेश मन्त्री मेलानी जोली ने सोमवार को कहा कि “इस मामले में देश में एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया गया है।” (Canada Hardeep Singh Nijjar Murder Case)

ANI ने अल-ज़ज़ीरा चैनल की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह जानकारी साझा की है। बता दें कि भारतीय राजनयिक का यह निष्कासन पीएम जस्टिन ट्रूडो के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने भारत में कथित तौर पर वांछित कथित ख़ालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था।

अल-ज़ज़ीरा चैनल के अनुसार कनाडा की विदेश मन्त्री मेलानी जोली ने कहा कि “कनाडा सरकार ने कनैडियन नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोप में कनाडा में भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया गया है।” (Canada Hardeep Singh Nijjar Murder Case)

अल-ज़ज़ीरा चैनल की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा की विदेश मन्त्री मेलानी जोली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “हम सम्प्रभुता के इस उल्लंघन को पूरी तरह से अस्वीकार्य मानते हैं। इसलिये हम आज यह भारतीय राजनयिक के निष्कासन की जानकारी देने के लिये आये हैं। (Canada Hardeep Singh Nijjar Murder Case)

कनाडा के जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि “कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां ​​भारत सरकार के एजेंटों व कनैडियन नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच सम्भावित संबंधों के विश्वसनीय आरोपों पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। कनाडा में एक कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी विदेशी नागरिक का हाथ या किसी सरकार की संलिप्तता अस्वीकार्य है।” (Canada Hardeep Singh Nijjar Murder Case)

पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आगे कहा कि “कनाडा की धरती पर किसी कैनेडियन नागरिक की हत्या में किसी विदेशी सरकार की संलिप्तता हमारी सम्प्रभुता की अस्वीकार्य उल्लंघन है। यह कनाडा के मूलभूत नियमों के विपरीत है जिनके द्वारा स्वतन्त्र और लोकतान्त्रिक समाज अपना आचरण करते हैं।”
ये भी पढ़ें- यूपी के आगरा में एक दारोग़ा ने घर में घुसकर युवती के साथ की छेड़छाड़, लोगों ने खम्बे से बाँधकर की दारोग़ा की पिटायी