Canada-Indian Students Fake Visa: कनाडा में 700 भारतीय छात्रों को लगा बड़ा झटका, फर्जी पाये गये सभी के वीजे, अब भारत वापिस लौटेंगे

Canada-Indian Students Fake Visa: कनाडा में 700 भारतीय छात्रों को लगा बड़ा झटका, फर्जी पाये गये सभी के वीजे, अब भारत वापिस लौटेंगे

 

 

विदेश समाचार (कनाडा): Canada-Indian Students Fake Visa- एक बड़ी ख़बर भारत से कनाडा गये हुए छात्रों से जुड़ी हुई। दरअसल भारत से कनाडा गये 700 छात्रों के वहाँ पहुँचने के बाद उनके वीज़ा ही फ़र्ज़ी पाये गये। अब इन 700 छात्रों को कनाडा से स्वदेश वापिस भेजा जा रहा है।Canada-Indian Students Fake Visa

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार कनाडा की सीमा सुरक्षा एजेंसी- CBSA ने इन छात्रों को फ़र्ज़ी वीज़ा होने के कारण निर्वासन नोटिस जारी किया है। क्योंकि इन छात्रों ने कनाडा के शिक्षण संस्थानों में जो एडमिशन ऑफर लेटर इत्यादि डाक्यूमेंट्स जमा कराये थे वे पाये गये हैं। (Canada-Indian Students Fake Visa)

डाक्यूमेंट्स फ़र्ज़ी होने का पता भी टैब चला जब इन छात्रों ने अपना 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद वर्क परमिट भी मिल गया। इसके बाद इन छात्रों द्वारा कनाडा में स्थायी निवासी का दर्जा पाने के पात्र हेतु अप्रवासन विभाग को अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत किया तो डाक्यूमेंट्स के सत्यापन प्रक्रिया के दौरान वीज़ा फ़र्ज़ी पाये गये। (Canada-Indian Students Fake Visa)
यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में आज थलसेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, पायलटों का तलाशी अभियान जारीArunachal Helicopter Crash

You may also like...