Canada Sukhdul Singh Murder: कनाडा में एक और भारतीय सिख सुखदूल सिंह की हत्या, भारत में था मोस्ट वांटेड 2017 में कनाडा भाग गया था सुखदूल सिंह
अन्तर्राष्ट्रीय: Canada Sukhdul Singh Murder: कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला जहाँ अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है, और इस मुद्दे पर भारत और कनाडा के रिश्तों में दरारें पड़ चुकी हैं वहीं इस हत्याकांड पर अमेरिका द्वारा भारत के रिश्तों को दरकिनार कर कनाडा का साथ देना जैसी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।
वहीं इसी बीच कनाडा में एक भारतीय सिख की गोली मारकर हत्या कर देने की घटना हो गयी है। मृतक का नाम सुखदूल सिंह उर्फ़ सुक्खा दुनेके है, जिसकी कनाडा के विन्निपेग में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार सुखदूल सिंह उर्फ़ सुक्खा दुनेके कई अपराधों में मोस्टेड वांटेड था। (Canada Sukhdul Singh Murder)
सुखदूल सिंह उर्फ़ सुक्खा दुनेके वर्ष-2017 में पंजाब से कनाडा भाग गया था। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पंजाब पुलिस के अनुसार सुखदूल सिंह उर्फ़ सुक्खा दुनेके ख़ालिस्तानी समर्थकों के साथ जुड़ गया था। खुफिया इनपुट के अनुसार सुखदूल सिंह उर्फ़ सुक्खा दुनेके दविन्दर बंबीहा गैंग में गैंगस्टर भी था। (Canada Sukhdul Singh Murder)
सूत्रों के अनुसार वह कनाडा के विन्निपेग में अन्तर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता में उसकी हत्या हुई है। सुखदूल सिंह उर्फ़ सुक्खा दुनेके पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान में दविन्दर बंबीहा गिरोह को संचालित करता था। वह फ़र्ज़ी पासपोर्ट पर वर्ष-2017 में कनाडा भाग गया था। (Canada Sukhdul Singh Murder)
लेकिन कनाडा में हो रहीं यें हत्यायें कनाडा के सामने एक बड़ा प्रश्नचिह्न है। क्या कनाडा में हो रही यें हत्यायें किसी गैंगस्टर समूहों के बीच अन्तर गिरोह प्रतिद्वंद्विता का परिणाम हैं? या कोई और वजह है? कनाडा इसी की जाँच की बात कह रहा है, जिसमें अमेरिका सहित कई देश कनाडा के समर्थन में आ खड़े हुए हैं। (Canada Sukhdul Singh Murder)
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारत से गये हुए कुछ पुराने कैनेडियन इन ख़ालिस्तानियों का समर्थन नहीं कर रहे हैं। News18 की एक रिपोर्ट्स में खुफिया एजेंसियों के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया जा रहा है कि दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन को कैनेडियन और पाकिस्तानी सरकारों ने भी ख़ालिस्तानी समर्थकों को काफ़ी बढ़ावा दिया। (Canada Sukhdul Singh Murder)
और लाल किले पर झण्डा फ़हराने की घटना के पीछे कनाडा के लोगों का ही हाथ पाया गया है। उन्होंने इन राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिये भारत में बड़ी संख्या में ड्रग्स के आदी लोगों की पहचान की और उन्हें अपने साथ ले लिया। (Canada Sukhdul Singh Murder)
ये भी पढ़ें- भारत को छोड़ कनाडा के समर्थन में उतरा अमेरिका, कहा ‘ख़ालिस्तानी कार्यकर्ता की हत्या मामले में कनाडा की जाँच का समर्थन करता है अमेरिका’