Cannabis Pills Demand On Zomato: अजब-ग़ज़ब: एक व्यक्ति ने ज़ोमाटो से 14 बार पूछा कि “भाँग की गोली है क्या..? जानिये फ़िर Zomato ने व्यक्ति से क्या कहा?

Cannabis Pills Demand On Zomato: अजब-ग़ज़ब: एक व्यक्ति ने ज़ोमाटो से 14 बार पूछा कि “भाँग की गोली है क्या..? जानिये फ़िर Zomato ने व्यक्ति से क्या कहा?

 

 

गुरुग्राम/दिल्ली एनसीआर: Cannabis Pills Demand On Zomato- आज पूरे देश में रंगों के त्योहार होली की धूम मची हुई है। लोग आज़ के दिन जहाँ एक ओर एक दूसरे को रंग लगाते हैं तो वहीं विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी खाते हैं। लेकिन इनके अलावा होली के अवसर पर आमतौर पर कुछ लोगों के लिये एक और ख़ास चीज़ भी ज़रूरी होती है, और वह है भगवान भोले शंकर का प्रसाद भाँग।Cannabis Pills Demand On Zomato

इसी भाँग को लेकर एक बड़ा ही अजीब सा मामला सामने आया है हरियाणा के गुरुग्राम से, जहाँ एक व्यक्ति ने होली के अवसर पर ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी देने वाली कम्पनी ज़ोमाटो (Zomato) से ही भाँग की गोलियों की डिमांड कर दी। और कोई एक या दो बार नहीं बल्कि 14 बार ज़ोमाटो से पूछा कि “क्या भाँग की गोली भी डिलिवरी कर दोगे क्या (Cannabis Pills Demand On Zomato)

परेशान होकर ज़ोमाटो Zomato) कम्पनी ने एक ट्वीट कर कहा है कि “कोई गुरुग्राम के शुभम से कह दे कि “हम भाँग की गोली डिलीवर नहीं करते हैं। उन्होंने हमसे 14 बार पूछा है कि “भाँग की गोली भी डिलीवर कर दोगे क्या?” इस ट्वीट को दिल्ली पुलिस ने भी रीट्वीट करते हुए प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “अगर कोई शुभम से मिलता है, तो उससे कहना कि वह भाँग का सेवन कर गाड़ी न चलाये।” (Cannabis Pills Demand On Zomato)

अब जोमैटो (Zomato) के इस ट्वीट पर सोशल यूज़र्स भी एक से एक मज़ाकिया कमेंट्स के साथ अपनी-अपनी ओर से प्रतिक्रियायें दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा है कि “हाज़मा की गोली भेज दो…”एक और दूसरा यूज़र लिखता है कि “बैंगलोर में बैठे रोहित को आपके ट्वीट से एक “स्टार्टअप आइडिया” मिला है।” (Cannabis Pills Demand On Zomato)

एक और अन्य सोशल यूज़र ने भी बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा कि “भाँग खाकर ही भाँग माँग रहा होगा.. इसीलिये उसने 14 बार डिमांड की है।” एक और यूज़र ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि “शुभम भाई इस बार शराब से ही काम चला लो।” (Cannabis Pills Demand On Zomato)
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बहुमंज़िला बिल्डिंग में धमाका होने से 2 महिलाओं सहित 17 लोगों की मौत हो गयीDhaka building blast 19 Died

You may also like...