Case Filed Against Amit Malviya
Posted inBreaking News / Other States

Case Filed Against Amit Malviya: उदयनिधि स्टालिन के विरुद्ध हिंसक बोल बोलने के आरोप में बीजेपी IT Cell प्रभारी अमित मालवीय,अयोध्या के सन्त और एक पत्रकार पर केस दर्ज

Case Filed Against Amit Malviya: उदयनिधि स्टालिन के विरुद्ध हिंसक बोल बोलने के आरोप में बीजेपी IT Cell प्रभारी अमित मालवीय,अयोध्या के सन्त और एक पत्रकार पर केस दर्ज

 

चेन्नई: Case Filed Against Amit Malviya- सनातन धर्म पर तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश करने के आरोप में बीजेपी के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय के विरुद्ध तमिलनाडु में एफआईआर दर्ज की गयी है।

Case Filed Against Amit Malviya

इसके अलावा तमिलनाडु के युवा कल्याण मन्त्री उदयनिधि स्टालिन का सिर कलम करने का आह्वान करने वाले अयोध्या के संत परमहंस आचार्य और एक पत्रकार पीयूष राय पर मामला दर्ज हुआ है। तिरुचिरापल्ली पुलिस ने भाजपा नेता अमित मालवीय के विरुद्ध धारा-153 A, 504, 505 1 (B) के अन्तर्गत मुक़दमा दर्ज हुआ है। (Case Filed Against Amit Malviya)

विदित हो कि तमिलनाडु के सीएम एम.के स्टालिन के बेटे और प्रदेश के युवा कल्याण मन्त्री उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से करते हुए इसे ख़त्म करने की बात कही थ। जिसके बाद बीजेपी IT Cell के प्रभारी अमित मालवीय ने….(Case Filed Against Amit Malviya)

सोशल मीडिया ‘X’ (पूर्व नाम ट्विटर) पर उनकी वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि DMK नेता ने सनातन धर्म का पालन करने वाली 80% आबादी के ‘नरसंहार’ का आह्वान किया था। वहीं मदुरै में DMK क़ानूनी विंग के ज़िला आयोजक जे देवसेनन ने अयोध्या के महन्त परमहंस आचार्य के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी। (Case Filed Against Amit Malviya)

मीडिया रिपोर्ट्स में DMK पार्टी के हवाले से बताया जा रहा है कि विगत सप्ताह उन्होंने हमारे राज्यमन्त्री उदयनिधि स्टालिन के विरुद्ध एक वीडियो प्रसारित किया था जिस में उन्होंने कहा था कि “अगर कोई भी मन्त्री (उदयनिधि स्टालिन) का सिर कलम करके लाता है, तो उसे 10 करोड़ रुपये का इनाम दिया जायेगा।” (Case Filed Against Amit Malviya)

पुलिस में दी गयी शिकायत के अनुसार मारने की धमकी देने व इसके वीडियो को रिकॉर्ड करने और पोस्ट करने पर ग़ुस्सा जताया गया है। इसमें कहा गया कि इससे तमिलनाडु के लोगों में भय पैदा हुआ है, और साम्प्रदायिक दंगे होने का ख़तरा पैदा हो गया है, अब इससे सार्वजनिक शान्ति भंग हो सकती है।” (Case Filed Against Amit Malviya)

वहीं इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि “मामला धारा-153 (देशद्रोह के इरादे से जान-बूझकर किया गया कृत्य), धारा-153 A (विभिन्न वर्गों के मध्य वैमनस्यता को बढ़ावा देना), और धारा-504 (जान-बूझकर इरादेतन अशान्ति पैदा करना और लोगों को भड़काना)…. (Case Filed Against Amit Malviya)

धारा- 505 (धारा 1 के तहत मामला) (B) (जनता के बीच भय व्याप्त करना) व धारा-506 (2) (जान से मारने की धमकी देना) जैसी धाराओं में कार्यवाही की गयी है। जबकि अयोध्या के महन्त का हिंसा का आह्वान करने वाले वीडियो को पोस्ट करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के पत्रकार पीयूष राय के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है। (Case Filed Against Amit Malviya)
ये भी पढ़ें- OMG! अपना ही कटा हुआ हाथ दूसरे हाथ में लेकर घूमता रहा युवक, रास्ते में टपकता रहा खून