Case Registered Against Joe Biden: ग़ाज़ा में हो रहे नरसंहार में शामिल होने के आरोप में अमरीकी राष्ट्रपति सहित 3 के विरुद्ध हुआ मामला दर्ज

Case Registered Against Joe Biden: ग़ाज़ा में हो रहे नरसंहार में शामिल होने के आरोप में अमरीकी राष्ट्रपति सहित 3 के विरुद्ध हुआ मामला दर्ज

 

विदेश समाचार: Case Registered Against Joe Biden- अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन उनके मन्त्रीमण्डल के 2 सदस्यों के विरुद्ध ग़ाज़ा में हो रहे नरसंहार को रोकने में नाकाम होने और उनकी संलिप्तता के लिये मुक़दमा दायर किया गया है। अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार यह मुक़दमा अमरीका के एक मानवाधिकार संगठन द्वारा दायर किया है।Case Registered Against Joe Biden

मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ साथ अमेरिका के विदेश मन्त्री एंथनी ब्लैंकेन व अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के विरुद्ध यह मुक़दमा दर्ज हुआ है। जिसके अन्तर्गत उन पर ग़ाज़ा में इज़राईली सरकार के नरसंहार को रोकने में मिली भगत और नाकामी का आरोप लगाया गया है। (Case Registered Against Joe Biden)

विदेशी मीडिया के अनुसार न्यूयॉर्क स्थित CCR (सेंटर फॉर कॉन्स्टिट्यूशनल राइट्स) फ़िलिस्तीनी मानवाधिकार संगठन, ग़ाज़ा व अमरीका के फ़िलिस्तीनियों की तरफ़ से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित 3 पर यह मुक़दमा दर्ज किया है। (Case Registered Against Joe Biden)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इज़राइली सरकार के कई नेताओं ने स्पष्ट नरसंहार के इरादे व्यक्त किये हैं और फ़िलिस्तीनियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। (Case Registered Against Joe Biden)

The CCR के अनुसार इजरायली सेना ने रासायनिक हथियारों का उपयोग करने सहित शहरी क्षेत्रों और बुनियादी ढांचे पर बमबारी की और फ़िलिस्तीनियों को पानी, भोजन, बिजली, पानी, ईंधन और चिकित्सा सहित मानव जीवन के लिये सभी अति आवश्यक वस्तुओं से वंचित कर दिया है। (Case Registered Against Joe Biden)

विदेशी मीडिया के अनुसार ‘लैला अल-हदाद’ नाम की एक अमेरिकी नागरिक भी इस मामले में वादी है, जिसने इज़रायली हमले के दौरान ग़ाज़ा में अपने 5 निकट संबंधियों को खो दिया है। (Case Registered Against Joe Biden)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मुक़दमे में संयुक्त राज्य अमरीका द्वारा इज़राइल को भेजी जाने वाली 3.8 बिलियन डॉलर की वार्षिक सैन्य सहायता को समाप्त करने की भी माँग की गयी है। विदित हो कि 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल में हमास के हमले के बाद अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इज़राइली सरकार के प्रति अपना अटूट समर्थन व्यक्त किया था।
ये भी पढ़ें- कथित हिन्दू राष्ट्र में भले ही मस्जिदें बर्दास्त न हो लेकिन एक मुस्लिम देश अपने यहाँ रह रहे हिन्दुओं के लिये बना रहा है विशाल हिन्दू मन्दिर

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)