CBI Action On Lalu Yadav Family: लालू यादव परिवार पर CBI का कसता शिकंजा, CBI ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए तलब किया

CBI Action On Lalu Yadav Family: लालू यादव परिवार पर CBI का कसता शिकंजा, CBI ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए तलब किया

 

 

नई दिल्ली: CBI Action On Lalu Yadav Family- कथित तौर पर नौकरी के बदले भूमि घोटाले के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। CBI ने इस मामले की जाँच के सिलसिले में आज (शनिवार को) पूछताछ हेतु बिहार के उप-मुख्यमन्त्री तेजस्वी यादव को तलब किया है।

CBI Action On Lalu Yadav Family

मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव को पहले 4 मार्च को पूछताछ हेतु तलब किया था बुलाया गया था लेकिन वे CBI के सामने पेश नहीं हो पाये थे। इसके बाद उन्हें आज शनिवार को पेश होने की नई तारीख़ दी गयी है। (CBI Action On Lalu Yadav Family)

बता दें कि नौकरी के बदले ज़मीन घोटाले में कल (शुक्रवार) ED ने बिहार, दिल्ली-NCR और मुम्बई सहित 24 स्थानों पर पर छापेमारी की कार्यवाही की। यह छापेमारी लालू प्रसाद यादव की बेटियों और उनके लालू के निकट संबधियों पर की गई। (CBI Action On Lalu Yadav Family)

ED की ओर से 14 घण्टों से अधिक समय तक छापेमारी की कार्यवाही चली। इस दौरान ED की टीम ने सोना-चाँदी के आभूषण, कैश और विदेशी मुद्रा भी बरामद करने की बात कही। अब इसी मामले में CBI ने लालू प्रसाद यादव के बेटे बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को CBI ने पूछताछ के लिये बुलाया है। (CBI Action On Lalu Yadav Family)

यह भी पढ़ें- सतीश कौशिक ने जिस फॉर्म हाउस में पार्टी की थी वहाँ से मिली कुछ संदिग्ध दवायें, एक वांछित उद्योगपति भी हुआ था पार्टी में शामिलSatish Kaushik Death Matter

Author: Farhad Pundir(Farmat)