Posted inDelhi/NCR / National

CBI Tean In Satyapal Malik House: CBI टीम पहुँची सत्यपाल मलिक के आरके पुरम स्थित आवास पर, जम्मू-कश्मीर बीमा घोटाले को लेकर होगी पूछताछ

CBI Tean In Satyapal Malik House: CBI टीम पहुँची सत्यपाल मलिक के आरके पुरम स्थित आवास पर, जम्मू-कश्मीर बीमा घोटाले को लेकर होगी पूछताछ

 

नई दिल्ली: CBI Tean In Satyapal Malik House- CBI आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के मामले में जाँच के सिलसिले में पूर्व राज्यपाल मलिक के दिल्ली आरके पुरम के सोम विहार स्तिथ आवास पर पहुँची। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।CBI Tean In Satyapal Malik House

बता दें कि यह ‘बीमा घोटाला’ सत्यपाल मलिक के उस बयान के बाद सामने आया था जब उन्होंने कहा था कि सम्बंधित मामले की फ़ाइलों को मंज़ूरी देने के लिये उनको रिश्वत की पेशकश की गयी थी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अधिकारियों ने बताया कि CBI की एक टीम सत्यपाल मलिक के उन्ही दावों पर सवाल-जवाब करने के लिये उनके घर पहुँची है। (CBI Tean In Satyapal Malik House)

विगत 7 महीने में यह दूसरी बार है कि विभिन्न राज्यों के राज्यपाल रहे मलिक से CBI पूछताछ करेगी। बता दें कि बिहार जम्मू-कश्मीर, गोवा व मेघालय में राज्यपाल पद की ज़िम्मेदारियां निभाने के बाद बीते वर्ष अक्तूबर माह में सत्यपाल मलिक का बयान दर्ज किया गया था। (CBI Tean In Satyapal Malik House)

सत्यपाल मलिक नर CBI द्वारा मामले में पूछताछ के लिये भिजवाये नोटिस के बाद CBI के साथ ट्वीट किया था कि “मैंने सच बोलकर कुछ लोगों के पाप उजागर किये हैं.. हो सकता है..इसलिये मुझे बुलाया गया हो? लेकिन मैं किसान का बेटा हूँ, और मैं घबराऊँगा नहीं, मैं सच के साथ खड़ा हूँ।” (CBI Tean In Satyapal Malik House)

जानकारी के अनुसार CBI ने सरकारी कर्मचारियों के लिये एक सामूहिक चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने हेतु जम्मू-कश्मीर में कीरू जलविद्युत परियोजना से जुड़े 2200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के मामले में सत्यपाल मलिक के आरोपों के बाद 2 FIR दर्ज की थीं। (CBI Tean In Satyapal Malik House)

क्योंकि सत्यपाल मलिक ने कुछ समय पूर्व दावा किया था कि “उन्हें 23 अगस्त-2018 से 30 अक्तूबर- 2019 के बीच जब वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तब 2 फ़ाइलों को स्वीकृति देने के एवज में 300 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश की गयी थी।”
यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़के ने अपने ‘ज़हरीले साँप की तरह हैं मोदी’ वाले बयान पर विवाद के बाद माँगी माफ़ीMallikarjun Kharge Statement On Modi