Press "Enter" to skip to content

Celebrities Are Praising The Jawan Movie: ‘जवान’ में ऐसा क्या कमाल कर दिया शाहरुख़ ख़ान ने जो थिएटर में ‘जवान’ देखकर अनुपम खेर ने मारी सिटी और कंगना रनौत ने भी बांधे शाहरुख़ की तारीफ़ के पुल?

Celebrities Are Praising The Jawan Movie: ‘जवान’ में ऐसा क्या कमाल कर दिया शाहरुख़ ख़ान ने जो थिएटर में ‘जवान’ देखकर अनुपम खेर ने मारी सिटी और कंगना रनौत ने भी बांधे शाहरुख़ की तारीफ़ के पुल?

 

मुम्बई: Celebrities Are Praising The Jawan Movie- इस समय सिनेमाघरों से लेकर सोशल मीडिया पर हर ओर शाहरुख़ ख़ान की ‘जवान’ फ़िल्म के ही चर्चे हो रहे हैं। एटली के निर्देशन में बनी इस ‘जवान’ फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फैंस के साथ-साथ अब बॉलीवुड स्टार्स पर भी इस फ़िल्म का क्रेज चढ़ गया है।

Celebrities Are Praising The Jawan Movie

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ‘जवान’ मूवी को लेकर शाहरुख़ ख़ान की ख़ूब तारीफ़ की है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पोस्ट शेयर करते हुए किंग ख़ान यानी शाहरुख़ ख़ान को सिनेमा का भगवान बताया तो वहीं कंगना ने आगे लिखा कि “देश को ऐसे कलाकारों की ज़रूरत है।” (Celebrities Are Praising The Jawan Movie)

वहीं अब हाल ही में दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने भी शाहरुख खान की जवान देखी, जिसकी अब वह तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। उन्होंने फ़िल्म देखने के बाद अपने X सोशल मीडिया एकाउंट पर शाहरुख़ ख़ान की ‘जवान’ फ़िल्म को लेकर एक ख़ास पोस्ट डालते हुए फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई दी है। (Celebrities Are Praising The Jawan Movie)

अभिनेता अनुपम खेर ने ‘X’ (पूर्व नाम Twitter) पर शाहरुख खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ”मेरे प्यारे शाहरुख़! अभी-अभी अमृतसर में ऑडियंस के साथ आपकी फ़िल्म ‘जवान’ देखकर निकला हूँ, लुत्फ़ आ गया.. एक्शन, पिक्चर का स्केल, आपकी अदा, परफॉरमेंस बहुत ही उम्दा है…(Celebrities Are Praising The Jawan Movie)

अनुपम खेर ने शाहरुख़ को लिखा कि 1-2 जगहों पर तो मैंने सिटी वग़ैरा भी मारी, फ़िल्म में हर कोई पसन्द आया। पूरी टीम को और विशेषकर लेखक/निर्देशक को बहुत बहुत बधाई। अनुपम खेर ने लिखा कि “मुम्बई वापस आकर मैं गले लगा के ज़रूर बोलूँगा..ओ पोची, ओ कोकी, ओ पोपी, ओ लोला। ❤ शाहरुख़ ख़ान।” (Celebrities Are Praising The Jawan Movie)
ये भी पढ़ें- दोगुनी आय का इन्तज़ार करते हुए महाराष्ट्र में पिछले मात्र 8 माह में ही 685 किसानों ने की आत्महत्या, कृषि मन्त्री के गृह जनपद बीड में सबसे अधिक मौतें