Chandra Babu Naidu Arrested
Posted inViral / Political

Chandra Babu Naidu Arrested: आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू हुए भ्रष्टाचार के आरोप में हुए गिरफ़्तार, विजयवाड़ा कारागार भेजने की तैयारी

Chandra Babu Naidu Arrested: आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू हुए भ्रष्टाचार के आरोप में हुए गिरफ़्तार, विजयवाड़ा कारागार भेजने की तैयारी

 

विजयवाड़ा: Chandra Babu Naidu Arrested- आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम व TDP (तेलगु देशम पार्टी) प्रमुख चन्द्र बाबू नायडू को भ्रष्टाचार के कथित आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है, और उन्हें विजयवाड़ा कारागार भेजने की तैयारी की जा रही है। (Chandra Babu Naidu Arrested)Chandra Babu Naidu Arrested

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार चन्द्र बाबू को आज सवेरे 06:00 बजे CID ने गिरफ़्तार है। चन्द्र बाबू नायडू के विरुद्ध IPC की धारा- 120(B), 166, 167, 418, 420, 465, 468, 201, 109 के साथ 34 व 37 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है।

TDP ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि “आंध्रप्रदेश के आपराधिक जाँच विभाग (CID) ने TDP प्रमुख व आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चन्द्र बाबू नायडू को नंद्याल में गिरफ्तार किया है।

TDP ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं TDP प्रमुख व आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू के वकील का कहना है कि “हाई ब्लड प्रेशर और शुगर का पता चलने के बाद CID चन्द्र बाबू को मेडिकल हेतु ले गयी है। और हम ज़मानत के लिये हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि चन्द्र बाबू नायडू को CID ने शनिवार को ‘कौशल विकास घोटाले’ के एक मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। चन्द्र नायडू के विरुद्ध लगायी गयी धारायें ग़ैर ज़मानती हैं। इस मामले में वर्ष-2021 में FIR दर्ज की गयी थी।
ये भी पढ़ें- मणिपुर में फ़िर से तनाव की स्तिथि की ख़बर, जनपद तेंगनौपाल में सुरक्षाबलों व हथियारबन्द भीड़ के बीच भीषण गोलीबारी