Chhattisgarh-6 Died During Selfie: छत्तीसगढ़ में पिकनिक के दौरान वॉटरफॉल पर सेल्फ़ी लेते समय एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
रायपुर,मप्र: Chhattisgarh-6 died during selfie- छत्तीसगढ़ के कोरिया जनपद में रमदहा वाटरफॉल पर एक ऐसी घटना घटी कि परिवार के सभी 6 सदस्यों की पानी में डूबने से मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ रमदाह वाटरफॉल पर मध्यप्रदेश के सिंगरौली जनपद के बैढ़न निवासी 15 सदस्यीय एक परिवार रमदहा वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने गया था, यहाँ जब पूरा परिवार सेल्फी लेने लगा तो इस परिवार के लोग झरने में जा गिरा। इस हादसे में 6 की मौत हो गयी जबकि एक महिला को बचा लिया गया। (Chhattisgarh 6 died during selfie)
इस हादसे में जान गँवाने वालों में सिंगरौली निवासी कमलेश सिंह की 2 पुत्रियां श्रद्धा व श्वेता, एक पुत्र हिमांशु, दामाद ऋषभ सिंह व 2 भांजे रत्नेश व अभय सिंह हैं। जबकि कमलेश सिंह की एक बेटी सुलेखा सिंह को बचा लिया गया है। इसी वर्ष 23 मार्च को भी यहाँ रमदहा वाटरफॉल में 3 लोगों की इसी प्रकार डूबने से मौत हो गयी थी। (Chhattisgarh 6 died during selfie)
छत्तीसगढ़ के रमदहा जलप्रपात दुर्घटना में हताहत हुए प्रदेशवासियों के परिजन स्वयं को अकेला न समझे। हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं।
मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के साथ घायल बहन के इलाज की समुचित व्यवस्था की जायेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 28, 2022
हाल ही में हुई इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट करके शोक व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की तरफ़ से चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही घायल युवती सुलेखा के समुचित उपचार की व्यवस्था का आश्वासन भी दिया। (Chhattisgarh 6 died during selfie)
यह भी पढ़ें- यूपी के फ़र्रुख़ाबाद में मैकरॉनी खाने के बाद 2 बच्चों की मौत, जबकि 3 की हालत गम्भीर बनी हुई है