● Chhattisgarh airport Helicopter accident: रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलटों की मौत
रायपुर : Chhattisgarh airport Helicopter accident
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर एक स्टेट हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार है जिस में 2 पायलटों की मौत हो गई है। देखें वीडियो 👇
राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में आज देर शाम एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है। #रायपुर #Raipur #HelicopterCrashes pic.twitter.com/kfglsF6b2X
— JKC NEWS (@JkcNews) May 12, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा रात लगभग 9:00 बजे के आसपास तब हुआ हुआ जब एक स्टेट हेलीकाप्टर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था। इस हादसे में एक पायलट की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे पायलट को गम्भीर हालात में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहाँ उसकी मौत हो गई। जिनकी पहचान कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव के रूप में हुई।
राज्य सरकार के इस हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर गहरा शोक जताया है।
अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली.
इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है।
इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 12, 2022
भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा है, “अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दु:खद सूचना मिली है, इस दु:खद हादसे में हमारे दो पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दु:खद निधन हो गया है..इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को सम्बल एवं दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करे।” (Chhattisgarh airport Helicopter accident)
यह भी पढ़ें- जानिये कोरोना काल और इलेक्शन की नरमी के बाद अब यूपी सरकार किन अपात्र राशनकार्ड धारकों को कार्ड सरेंडर करने पर हो रही सख़्त? https://deshduniyatoday.com/up-ration-card-news/