Chhattisgarh Crime News: पहले यूट्यूब पर देखा ATM काटने का तरीक़ा फ़िर Flipkart से मंगवाये गैस कटर, रेगुलेटर इत्यादि सामान
दंतेवाड़ा: Chhattigarh Crime News- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में चोरों द्वारा ATM काटने के लिये यूट्यूब और flipkart के प्रयोग का एक अनोखा मामला सामने आया है। तरीके भी निराले हैं। चोरों ने पहले तो यूट्यूब पर ATM काटने की विधि का वीडियो देखा इसके बाद यूट्यूब पर बताये गये ATM काटने के औज़ारों को Plipkart से मंगाकर SBI के एक ATM पर प्रयोग किया।
दंतेवाड़ा के एक SBI बैंक सहायक शाखा के मैनेजर अशोक यादव ने इस संबंध में थाने में एफआईआर दर्ज कराई। मैनेजर ने पुलिस को दी तहरीर गई तहरीर में बताया कि “31 अक्टूबर की रात्रि 2:00 बजे से 4:00 बजे के बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के नज़दीक लगे ATM को गैस कटर से काटकर पैसे चुराने का प्रयास किया है। (Chhattisgarh Crime News)
बैंक मैनेजर की शिकायत के बाद दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने एक टीम का गठन कर आरोपियों का तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की टीम ने संबंधित ATM के रोड और आसपास लगे लगे लगभग 200 CCTV फुटेच देखे और ऑक्सीजन सिलेंडर उपयोग करने वाले बहुत से लोगों से भी पूछताछ की। (Chhattisgarh Crime News)
पुलिस ने CCTV फुटेज में देखा कि आरोपियों द्वारा घटना को अन्जाम देने के लिये टेकनार रोड पर ऑक्सीजन सिलेंडर और घरेलू गैस गैस सिलेंडर लाते दिखे। CCTV फुटेज में टीवीएस शोरूम में काम करने वाले एक आरोपी के रूप में हुई।पहचान हुई। आरोपी की पहचान के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की। (Chhattisgarh Crime News)
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए घटना की पूरी कहानी बतायी। आरोपी ने बताया कि “ATM चोरी करने के इरादे से उन्होंने गैस कटर का प्रयोग किया। इस दौरान उसका एक साथी भी था जो कि वेल्डिंग का काम करता है। इन लोगों ने यूट्यूब पर ATM काटने की विधि देखी इसके बाद Flipkart से आर्डर करके औज़ार मंगाये। फ़िर ATM काटने का प्रयास किया।
लेकिन ATM काटने के प्रयास के दौरान गैस कटर से आग लगने की घटना के बाद वह और उसका साथी गैस अपना गैस सिलेंडर और सामान लेकर भाग निकले। (Chhattisgarh Crime News)
यह भी पढ़ें- यूपी के मऊ से मुम्बई जाने के लिये निकले बकरे की रेलवे की लापरवाही के चलते छूटी ट्रेन, मायूस होकर गाँव लौटा