Chhattisgarh Himanta Biswa News: ‘नहीं चाहिये हमें ऐसा सेक्युलरिज़्म, ये देश सिर्फ़ हिन्दुओं का है और हिन्दुओं का ही रहेगा- असम सीएम हिमंत बिस्वा

Chhattisgarh Himanta Biswa News: हिमंत बिस्वा ने कहा कि “यह सेक्युलरिज़्म की भाषा हमें मत सिखाओ, हमें आपसे सेक्युलरिज़्म की भाषा नहीं सीखनी है, हम ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ को मानते हैं

 

छत्तीसगढ़: Chhattisgarh Himanta Biswa News- मुस्लिम विरोधी बीजेपी के फ़ायर ब्राण्ड असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने छत्तीसगढ़ में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “हम हिन्दू हैं..हमें सेक्युलरिज्म का पाठ मत पढ़ाओ..भारत हिन्दुओं का देश है और ये देश हिन्दुओं का ही रहेगा।”

Chhattisgarh Himanta Biswa News

हिमंत बिस्वा ने कहा कि “यह सेक्युलरिज़्म की भाषा हमें मत सिखाओ, हमें आपसे सेक्युलरिज़्म की भाषा नहीं सीखनी है, हम ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ को मानते हैं, और यह सिद्धान्त विश्व को हमने ही दिया है।” उन्होंने कहा कि “सेक्युलरिज़्म का अर्थ यह नहीं है कि, कोई राम मन्दिर को तोड़कर बाबर के नाम पर मस्जिद बनायी जाये।” (Chhattisgarh Himanta Biswa News)

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी विजयी ने यह छत्तीसगढ़ प्रदेश आपके लिये बनाया था। और बीजेपी के लिये इस प्रदेश का सम्मान माँ और बेटे के संबंध जैसा है। आप लोग माँ हैं, और बीजेपी आपका बेटा है.. ऐसे ही हम लोग आगे बढ़ेंगे, और ये ही हमारा संकल्प है।” (Chhattisgarh Himanta Biswa News)

आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने NCP प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि इजरायल-हमास युद्ध में शरद पवार की बेटी को हमास की ओर से लड़ने के लिये ग़ाज़ा भेजने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें- संजय राउत ने कहा ‘असम के मुख्यमन्त्री जिस पार्टी से हैं.. वह ‘हमास’ से कम नहीं’- राउत के इस बयान पर मचा बवाल

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)