Chhattisgarh Reservation Matter: बीजेपी के पूर्व मन्त्री ने कहा ‘सरकार चाहती है छत्तीसगढ़ के लोग पढ़ें लिखें नहीं बस गोबर और गोमूत्र ही बेचें, इसीलिये आरक्षण को लेकर एक षड्यंत्र रचा जा रहा है’

Chhattisgarh Reservation Matter: बीजेपी के पूर्व मन्त्री ने कहा ‘सरकार चाहती है छत्तीसगढ़ के लोग पढ़ें लिखें नहीं बस गोबर और गोमूत्र ही बेचें, इसीलिये आरक्षण को लेकर एक षड्यंत्र रचा जा रहा है’

 

 

रायपुर, छत्तीसगढ़: Chhattisgarh Reservation Matter- आजकल छत्तीसगढ़ राज्य में आरक्षण के मुद्दे पर ख़ूब राजनीतिक बयानबाज़ी चल रही है। प्रदेश में आरक्षण को लेकर अब भाजपा के पूर्व मन्त्री अजय चन्द्राकर ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।Chhattisgarh Reservation Matter

अजय चन्द्राकर ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए है कि “सरकार चाहती है कि छत्तीसगढ़ के लोग पढ़ें लिखें नहीं बस गोबर और गोमूत्र ही बेचें। इसीलिये प्रदेश में आरक्षण को एक षड्यंत्र पूर्वक तरीक़े से लाया गया है।” उन्होंने कहा कि “भानुप्रतापपुर चुनाव को ध्यान में रखकर ही सरकार ने यह क़दम उठाया है। (Chhattisgarh Reservation Matter)

वहीं काँग्रेस की “हाथ जोड़ों यात्रा” पर बीजेपी के पूर्व मन्त्री अजय चन्द्राकर ने कहा कि “काँग्रेस के हाथ पहले से ही गाँधी परिवार से फेविकोल से जुड़े हैं।” उन्होंने कहा कि “अगर जनता के साथ जुड़ना ही है तो शराबबन्दी करें, पेंशन की बात करें और क़र्ज़ माफ़ी की बात करें।” उन्होंने कहा कि “उप-चुनाव कोई पैरामीटर नहीं होता, असली चुनाव तो अब शुरु होने वाला है।”
यह भी पढ़ें- यूपी में GST की छापेमारी से सभी जगह दुकानदारों,व्यापारियों में अफ़रातफ़री, विरोध में सड़कों पर उतरे व्यापारीGST Raids In UP

You may also like...