Chhindwara Rat Arrested News: अजब-ग़ज़ब: चूहा पी गया शराब की 60 बोतलें, पुलिस ने गिरफ़्तार कर दर्ज किया मामला, कोर्ट के सामने होगा पेश

Chhindwara Rat Arrested News: छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस ने कुछ समय पूर्व प्लास्टिक की बोतलों वाली अवैध शराब ज़ब्त करके थाने के स्टोर रूम में रखी गयी थी। लेकिन जब पुलिस को ज़ब्त की गयी शराब को कोर्ट में पेश करने का समय आया तो…

 

 छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश: Chhindwara Rat Arrested News- एक अजीबो ग़रीब और दिलचश्प ख़बर सामने आयी है मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के कोतवाली थाने से जहाँ एक चूहे को थाने में रखी गयी शराब की 60 बोतलें पी जाने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। अब इस नशेड़ी चूहे को अदालत के सामने पेश किया जायेगा।Chhindwara Rat Arrested News

दरअसल छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस ने कुछ समय पूर्व प्लास्टिक की बोतलों वाली अवैध शराब ज़ब्त करके थाने के स्टोर रूम में रखी गयी थी। लेकिन जब पुलिस को ज़ब्त की गयी शराब को कोर्ट में पेश करने का समय आया तो पुलिस को पता चला कि स्टोर रूम में रखी शराब में से तो 60 बोतलें ख़ाली हो चुकी हैं। (Chhindwara Rat Arrested News)

अब शराब की बोतलें किसने पी? यह पता लगाने का प्रयास किया गया तो पुलिस ने निष्कर्ष निकाला कि इन शराब की 60 बोतलों को तो चूहें पी गये। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस संबंध में पुलिस का कहना है कि थाने की बिल्डिंग काफ़ी पुरानी है और यहाँ अक्सर चूहे घूमते दिखाई देते हैं। यहाँ चूहें कागज़ों को कुतरकर रिकॉर्ड तक भी नष्ट कर देते हैं।” (Chhindwara Rat Arrested News)

अब जब शराब की बोतलें ख़ाली पाये जाने के पुलिस ने थाने के मालखाने में चूहे पकड़ने वाले पिंजरे लगाकर पकड़ा गया है। पुलिस द्वारा आरोपी चूहों में से एक चूहें को अब पुलिस सबूत के तौर पर अदालत के सामने पेश करने जा रही है। वहीं जिस केस में शराब की बोतलें यें शराब की ज़ब्त की गयी थी, वह मामला अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है। (Chhindwara Rat Arrested News)

इसलिये छिंदवाड़ा पुलिस अब शराब की बोतलें ख़ाली मिलने की परिस्थितियों में कोर्ट में जवाब तलबी की तैयारी कर रही है। क्योंकि पकड़ी गयी अवैध शराब को अब कोर्ट में जो पेश किया जायेगा। (Chhindwara Rat Arrested News)
ये भी पढ़ें- एक दिल को चीरती हुई ख़बर उत्तर प्रदेश औरैया से, जहाँ एक बेबस भाई को अपनी बहन के शव को पीठ से बाँधकर ले जाने पर हो गया मजबूर

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)