Chicken Sold As Parrot In Pakistan: अजब-ग़ज़ब- व्यक्ति ने मुर्ग़ी को हरे रंग से रंगकर तोता बताते हुए बेच दिया OLX पर, अब यूज़र्स प्रतिक्रिया देते हुए ले रहे हैं ख़ूब मज़े

Chicken Sold As Parrot In Pakistan: अजब-ग़ज़ब- व्यक्ति ने मुर्ग़ी को हरे रंग से रंगकर तोता बताते हुए बेच दिया OLX पर, अब यूज़र्स प्रतिक्रिया देते हुए ले रहे हैं ख़ूब मज़े

 

 

Viral News: Chicken Sold As Parrot In Pakistan- जुगाड़ के मामले में दुनिया में सिर्फ़ भारतीय ही अव्वल नहीं बल्कि पाकिस्तानी भी बहुत आगे हैं। इसका एक उदाहरण देखने को मिला एक पाकिस्तान में, जहाँ एक व्यक्ति ने अपनी एक मुर्ग़ी को हरे रंग में रंगकर तोता बताते हुए बेच दिया।Chicken Sold As Parrot In Pakistan

अब इस ख़बर में कितनी सच्चाई है? यह कहना तो मुश्किल है लेकिन ज़9सोशल मीडिया वायरल हो रही ख़बर के अनुसार दावा किया जा रहा है कि एक पाकिस्तानी व्यकि ने पहले मुर्ग़ी को अच्छे से बिल्कुल तोते के हरे रंग में रंगा और फ़िर उसकी तस्वीरें लेकर तोता बताते हुए OXL पर 6500 रुपये में सेल के लिये डाल दिया। (Chicken Sold As Parrot In Pakistan)

भले ही किसी ने ऐसा मज़ाक में किया हो लेकिन जैसा आजकल लोग ख़ाली बैठे हुए OLX पर कुछ न कुछ चीज़ें देखते ही रहते हैं, ऐसे में एक व्यक्ति हरे रंग में रंगी हुई मुर्ग़ी को किसी दुर्लभ प्रजाति का तोता समझकर 6500 रुपये में ख़रीद लेता है। इसके बाद ख़रीददार को सच्चाई का पता चला तो अवाक रह गया। (Chicken Sold As Parrot In Pakistan)

हालाँकि हम इस ख़बर की सच्चाई की पुष्टि तो नहीं कर सकते लेकिन पाकिस्तान से वायरल हो रही इस रोचक ख़बर को पढ़कर यूजर्स मज़े ख़ूब ले रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा कि “ख़रीदने वाला व्यक्ति सस्ता नशा करके गया था क्या?” एक और यूज़र ने लिखा कि “सुबह जब इसने आवाज़ दी होगी तो वह डर गया होगा कि हमारे तोते हो क्या गया?”

वहीं एक और यूज़र लिखता है कि “अब उसे दोषी बताने का कोई फ़ायदा नहीं है..जब तुम्हें ही नहीं पता कि मुर्ग़ी या तोता है।” एक और यूज़र ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “लगता है कि इसने नेटफ्लिक्स पर कुछ ज़्यादा ही मूवी देख ली हों?” (Chicken Sold As Parrot In Pakistan)

Chicken Sold As Parrot In Pakistan

Chicken Sold As Parrot In Pakistanएक अन्य सोशल यूज़र ने लिखा कि “दुनिया में जो काम कोई नहीं कर सकता.. उसे सिर्फ़ पाकिस्तानी ही कर सकते हैं।” एक अन्य यूज़र ने लिखा कि “चूना लगाने में हम पाकिस्तानियों का कोई जवाब नहीं है।”
यह भी पढ़ें- रेलवे लाइन पर आत्महत्या करने लेटी प्रेग्नेंट लड़की, लोग बचाने की बजाये बनाते रहे वीडियो और लड़की के ऊपर से गुज़र गयी ट्रेनPregnant Girl Cut On Kalinagar Railway Station

You may also like...