Chidi Rohtak Sarpanch Election: चुनाव में जीते सरपंच की बजाये हारे हुए सरपंच प्रत्याशी को पुरस्कार में मिले 2 करोड़ रूपये और बड़ी गाड़ी, ग्रामीणों ने ढोल बाजे के साथ किया सम्मानित
Chidi Rohtak Sarpanch Election: चुनाव में जीते सरपंच की बजाये हारे हुए सरपंच प्रत्याशी को पुरस्कार में मिले 2 करोड़ रूपये और बड़ी गाड़ी, ग्रामीणों ने ढोल बाजे के साथ किया सम्मानित
रोहतक: Chidi Rohtak Sarpanch Election- हरियाणा के रोहतक ज़िले के चिड़ी गाँव की चर्चा आजकल पूरे देश में हो रही है। चर्चा हो भी क्यों न…क्योंकि इस गाँव में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में ग्रामीणों ने जीते हुए सरपंच की बजाये हारे हुए प्रत्याशी को उपहार स्वरूप 2 करोड़ 11 लाख रुपये नक़द और एक बड़ी गाड़ी देकर ख़ूब बैंड बाजे के साथ सम्मानित जो किया है।
साथ ही खाप पंचायतों ने हारे हुए सरपंच प्रत्याशी को बता दें कि इस दौरान वहां पहुंची खाप पंचायतों ने खाप पंचायतों में भी धर्मपाल को महत्वपूर्ण पद देने की भी घोषणा की है और खाप पंचायतों ने भी हारे हुए प्रत्याशी धर्मपाल का ख़ूब फ़ूल मालाओं से सम्मानित भी किया। (Chidi Rohtak Sarpanch Election)
आपको बता दें कि रोहतक ज़िले का चिड़ी गाँव हरियाणा के पूर्व मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के किलोई विधानसभा क्षेत्र का प्रथम गाँव है। इस चिड़ी गाँव में धर्मपाल नाम के एक व्यक्ति ने सरपंची का चुनाव लड़ा था लेकिन नवीन नाम के एक दूसरे प्रत्याशी से धर्मपाल 66 वोटों से हार गये थे। (Chidi Rohtak Sarpanch Election)
पंचायत चुनाव में हारे प्रत्याशी धर्मपाल का कहना है कि “ग्रामीणों का यह सम्मान देखकर वह चुनाव हारने के बावजूद भी खुद को जीता हुआ महसूस कर रहे हैं।” उनका कहना है कि ” उन्हें जीते हुए प्रत्याशी से कोई द्वेष नहीं है, वे भी चाहते हैं कि अब चिड़ी गाँव में समान रूप से विकास कार्य हो।” (Chidi Rohtak Sarpanch Election)
यह भी पढ़ें- राहुल गाँधी को इंदौर में मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक मिठाई की दुकान पर मिली धमकी भरी चिट्टी