Chikkaballapur Road Accident: कर्नाटक के चिक्कबाल्लापुर में एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, SUV कार ने खड़े कैंटर में मारी टक्कर

Chikkaballapur Road Accident: SUV कार में सवार होकर 13 लोग बागेपल्ली से चिक्कबाल्लापुर जा रहे थे, इसी दौरान चालक ने कार पर नियंत्रण खोते खोते हुए सड़क किनारे खड़े एक कैंटर में टक्कर मारी दी

 

चिक्कबाल्लापुर: Karnataka Chikkaballapur Road Accident- कर्नाटक के चिक्कबाल्लापुर में आज गुरुवार की सुबह एक सड़क हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। यहाँ एक SUV कार ने एक खड़े कैंटर में टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार 12 लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गयी।Chikkaballapur Road Accident

स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चिक्कबाल्लापुर शहर के बाहरी क्षेत्र में हुई। बताया जा रहा है कि SUV कार में सवार होकर 13 लोग बागेपल्ली से चिक्कबाल्लापुर जा रहे थे, इसी दौरान चालक ने कार पर नियंत्रण खोते खोते हुए सड़क किनारे खड़े एक कैंटर में टक्कर मारी दी। (Chikkaballapur Road Accident)

इस दुर्घटना में 4 महिलाओं सहित कार में सवार 12 यात्रियों की मौक़े पर ही मृत्यु हो गयी। जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु निकटवर्ती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका में एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर 22 लोगों को उतारा मौत के घाट, अमेरिका के लेविस्टन की घटना

Author: Farhad Pundir(Farmat)