China changed 9 names in Indian Ocean: भारत के स्थानों के नाम बदलने की बीमारी पहुँची चीन, चीन ने हिन्द महासागर में अन्तर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में बदल दिये 9 स्थानों के नाम

China changed 9 names in Indian Ocean: भारत के स्थानों के नाम बदलने की बीमारी पहुँची चीन, चीन ने हिन्द महासागर में अन्तर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में बदल दिये 9 स्थानों के नाम

 

 

 

China changed 9 names in Indian Ocean– भारत की स्थानों के नाम बदलने वाली बीमारी अब चीन में भी फ़ैल गयी है। चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों के नाम बदलने के बाद अब हिन्द महासागर में भी 9 स्थानों के नाम बदलने की जुर्रत की है।

China changed 9 names in Indian Ocean

चीन ने नेशनल ब्रॉडकास्टर “CCTV’ के अनुसार, PLA नौसेना ने हिन्द महासागर के अन्तर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में 5 समुद्री स्थानों के नामकरण पर काम पूरा कर लिया है। अब कुल मिलाकर हिन्द महासागर के अन्तर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में 9 समुद्रतल स्थानों के नाम बदल दिये गये हैं। (China changed 9 names in Indian Ocean)

मीडिया में आ रही1 ख़बरों के अनुसार चीन की PLAN (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) की नौसेना ने हिन्द महासागर क्षेत्र IOR में 5 समुद्रतल स्थानों के नाम चीन के संगीत वाद्ययंत्रों पर रख दिया है। अब इन 5 सहित कुल मिलाकर हिन्द महासागर क्षेत्र में अंडरसी स्थल आकृतियों को दिये गये कुल 9 स्थानों के नाम बदले जा चुके हैं। (China changed 9 names in Indian Ocean)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार PLA (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) के अधिकारी का कहना है कि यह क़दम चीन की सॉफ्ट पावर का एक बड़ा उदाहरण है।” बता दें कि चीन द्वारा दिये गये नये नामों को अन्तर्राष्ट्रीय डेटाबेस में भी शामिल किया गया है। फ़िलहाल चीन के पास समुद्र के नीचे के नामों की अन्तर्राष्ट्रीय सूची में सम्मिलित 238 स्थान समुद्र के नीचे हैं।

हालाँकि चीन ने इससे पूर्व भी अन्य समुद्री क्षेत्रों में अंडरसी सुविधाओं का नाम बदलने की घोषणा की, लेकिन यह पहली बार हुआ है कि चीन की नौसेना द्वारा सार्वजनिक तौर पर कहा कि उसने IOR में ऐसा किया है। (China changed 9 names in Indian Ocean)

सी नोल, टैंग ड्रम सी नॉल, फिशिंग ड्रम सी नॉल, वेस्ट ड्रम सीमाउंट..यें सभी नाम PLA की नेवी के सूचना केन्द्र द्वारा हिन्द महासागर के अन्तर्राष्ट्रीय समुद्र तल में स्थित भौगोलिक स्थानों को दिये गये है। (China changed 9 names in Indian Ocean)

PLA नेवी स्टाफ़ के एक इंजीनियर ‘जू जिंदे’ ने चीन के लोक प्रसारण CCTV को बताया कि “स्थानों के नाम व संप्रभुता के स्वामित्व के बीच सम्बन्ध बहुत मज़बूत भले ही न हों लेकिन यह हमारी राष्ट्रीय सॉफ़्त पॉवर को दर्शाता है।” (China changed 9 names in Indian Ocean)
यह भी पढ़ें- ज़ी न्यूज़ का बड़ा दावा.. ‘उसके पास है अतीक़ की उस अन्तिम चिट्ठी तस्वीर जिसमें अतीक़ ने खोला है हत्या की धमकी देने वाले अफ़सर का नाम

You may also like...