चीन कर रहा है लोहे के बक्सों में क्वारंटाइन,कोरोना के नाम पर हो रहा है अत्याचार-China is quarantining people inside iron boxes
चीन कर रहा है लोहे के बक्सों में क्वारंटाइन,कोरोना के नाम पर हो रहा है अत्याचार-China is quarantining people inside iron boxes
बीजिंग:
चीन से एक रूह को झंझोर देनी वाली एक रिपोर्ट सामने आयी है जिसमें कहा जा रहा है कि चीन अपने देश में कोविड के संक्रमण को फ़ैलने से रोकने के नाम पर लोगों के साथ क्रूरतम अत्याचार पर उतर आया है। डेली मेल की की इस रिपोर्ट के अनुसार चीन में लगभग 2 करोड़ कोविड संक्रमितों को लोहे के बक्सों में क़ैद करके रखा हुआ है। China is quarantining people inside iron boxes
चीन के इस क्रूर कार्य की डेली मेल ने कई वीडियो सार्वजनिक किए हैं, जिनमें लोगों को लोहे का बक्सों में बन्द करके रखा गया है। डेली मेल की इस रिपोर्ट के अनुसार बड़ी संख्या में कोविड संक्रमित मरीजों को ज़बरन चीन के अनयंग,शीआन व युझोउ प्रान्तों में लोहे के बक्सों में बन्द करके रखा जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं।
China is quarantining people inside iron boxes- इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि “शीआन सहित कई अन्य शहरों में कुल मिलाकर 2 करोड़ से अधिक संख्या में लोगों को इन लोहे के बक्सों में एक तरह से सील करके रखा जा रहा है। इसके अलावा शीआन शहर में ही एक करोड़ 30 लाख लोगों को क्वारंटाइन के नाम पर उनके ही घरों में क़ैद करके रखा गया है जिन्हें किसी भी सूरत में अपने घरों से बाहर बिल्कुल भी निकलने की अनुमति नहीं है।
वहीं इस रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोगों को लकड़ी के बक्सों में भी बन्द करके रखा हुआ है जिनके लिए एक-एक शौचालय की व्यवस्था की हुई है। लॉकडाउन वाले शहरों में इन लोगों को दो सप्ताह तक बक्सों में बन्द करके रखा जाता है। कुछ लोगों ने BBC को बताया कि”यहाँ खाने पीने की ज़रूरतों व उनकी जाँच,दवाइयों का भी कुछ ख़्याल नहीं रखा जा रहा है। China is quarantining people inside iron boxes
बता दें कि अगले महीने चीन की राजधानी बीजिंग में शरदकालीन ओलम्पिक खेलों का आयोजन होना है जिन्हें सफ़ल बनाने हेतु ‘शी जिनपिंग’ ने एक तरह से अत्याचार की सभी सीमाओं को पार कर दिया है। चीन की मीडिया ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यहाँ कोविड के नियमों का उल्लंघन करने वाले कई लोगों को 4-4 वर्षो के लिए जेल भी भेज दिया गया है। जिस कारण शहर डालियान शहर के लोग बुरी तरह से सहमे हुए हैं। China is quarantining people inside iron boxes