China News: OMG! चीन सरकार भी दंग रह गयी जब एक अधिकारी के घर के तहखाने में मिला 2 लाख करोड़ कैश और 13 टन सोना

China News: चीन सरकार भी दंग रह गयी जब एक अधिकारी के घर के तहखाने में मिला 2 लाख करोड़ कैश और 13 टन सोना

 

विदेश समाचार, चाइना: China News- चाइना में एक सरकारी अधिकारी के घर के तहखाने से 2 लाख करोड़ की रक़म और 13 टन सोना बरामद हुआ है। अब क्या आप यक़ीन करेंगे कि इतना रूपया और 130 कुंतल सोना जमा करके कोई इस तरह से तहखाने में रख सकता है?China News

जाँच टीम को सूचना मिली थी कि एक पूर्व अधिकारी के घर में अवैध रक़म रखी है, लेकिन इतनी बड़ी रक़म और इतने सोने मिलने का तो जाँच टीम को भी पता नहीं था। जब जाँच अधिकारियों की टीम अधिकारी के घर में पहुँची तो पहले तो कुछ नहीं मिला। लेकिन जब जाँच अधिकारियों की टीम घर के बेसमेंट में गयी तो इतनी रक़म और सोना देखकर अधिकारी हैरान रह गये। (China News)

दरअसल इस पूर्व अधिकारी के घर से 2 लाख करोड़ का भारी भरकम कैश और 13 टन सोना बरामद हुआ है। जिस पूर्व अधिकारी के घर से इतनी बड़ी रक़म बरामद हुई वह हाइकू शहर के एक पूर्व महापौर भी हैं। इस पूर्व अधिकारी का नाम झांग बताया जा रहा है। हालांकि न्यूज़ की पड़ताल करने पर पता चलता है कि यह न्यूज़ थोड़ी पुरानी ज़रूर है लेकिन हैरान कर देने वाली है।(China News)
यह भी पढ़ें- एक और नया धार्मिक शिगूफ़ा: स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती ने दावा किया है कि ईसा मसीह हिन्दू थे और कई साल भारत में रहे पूरी शंकराचार्य के सम्पर्क मेंWas Jesus Christ A Hindu

You may also like...