Chinese Rocket Failed: धरती की ओर बड़ी तेज़ी से आ रहा है अनियंत्रित चीनी रॉकेट, 5 नवम्बर को धरती के वायुमंडल में प्रवेश करते ही ध्वस्त हो जायेगा, स्पेन ने बन्द किये कई अपने एयरपोर्ट्स

Chinese Rocket Failed: धरती की ओर बड़ी तेज़ी से आ रहा है अनियंत्रित चीनी रॉकेट, 5 नवम्बर को धरती के वायुमंडल में प्रवेश करते ही ध्वस्त हो जायेगा, स्पेन ने बन्द किये कई अपने एयरपोर्ट्स

 

नई दिल्ली: Chinese Rocket Launch Failed- चीन के विफ़ल हुए रॉकेट लॉन्च के बाद अब वैज्ञानिकों ने एक चेतावनी जारी कर दी है। वैज्ञानिकों की इस चेतावनी के बाद स्पेन ने अपने कई एयरपोर्टों को बन्द कर दिया गया है।Chinese Rocket Failed

मीडिया रिपोर्ट्स में वैज्ञानिकों के हवाले से बताया जा रहा है कि लांचिंग में विफल हुआ अनियंत्रित 23 टन वज़नी चीन का एक रॉकेट बड़ी तेज़ी के साथ धरती की तरफ़ बढ़ रहा है। जिसका मलबा कभी भी पृथ्वी पर गिर सकता है। इसी घटना के चलते कई देशों पर गंभीर ख़तरे की स्थिति बनी हुई है। (Chinese Rocket Launch Failed)

क्यूँकि धरती की तरफ़ बढ़ रहे इस रॉकेट का मलबा कहाँ गिरेगा? यह अभी पता नहीं है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस रॉकेट का मलबा यूरोप के ही कुछ किसी हिस्से में गिरेगा, जिसके मद्देनज़र यूरोप के कई देश सतर्क हो चुके हैं। इसी शंका के चलते स्पेन ने एहतियात के तौर पर अपने कई एयरपोर्ट्स पर उड़ानों को पुरी तरह से बन्द कर दिया है। (Chinese Rocket Launch Failed)

मीडिया रिपोर्ट में वैज्ञानिकों के अनुमान के अनुसार बताया जा रहा है कि यह रॉकेट 5 नवम्बर को धरती के वायुमंडल में प्रवेश करते ही ध्वस्त हो जायेगा। कथित तौर पर रॉकेट के ध्वस्त होने से लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन रॉकेट के वायुमंडल में ध्वस्त होने के बाद बाद इसका मलबा टूटकर धरती पर कहीं भी आकर गिर सकता है। (Chinese Rocket Launch Failed)

हालाँकि यह ऐसी कोई पहली घटना नहीं जब कोई रॉकेट अनियंत्रित होकर धरती पर गिर रहा हो। इससे पहले भी इसी वर्ष जुलाई माह में चीन का ही एक और रॉकेट लॉन्च होने के बाद विफल होकर धरती पर आ गिरा था। उंस समय के ध्वस्त रॉकेट का मलबा मलेशिया व इसके आस-पास के देशों में गिरा था। (Chinese Rocket Launch Failed)
यह भी पढ़ें- यूपी के कानपुर में नौकरी का लालच देकर युवक की फोड़ी आँखे, हाथ-पैर तोड़े और 70 हज़ार रुपये में बेचा भिखारी गैंग कोKanpur Crime News

Author: Farhad Pundir(Farmat)