Chitrakoot News: कोर्ट ने अब्बास अंसारी की बीवी निकहत अंसारी को 16 फरवरी तक भेजा न्यायिक हिरासत में, जेल अधीक्षक सहित 8 जेलकर्मी हुए निलम्बित
चित्रकूट: Chitrakoot News- निकहत अंसारी को पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद भारी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया। कोर्ट आरोपी विधायकअब्बास अंसारी की पत्नी और उनके ड्राईवर को 16 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
यूपी के चित्रकूट की जेल में अवैध ढंग से विधायक अब्बास अंसारी की बीवी निकहत अंसारी को जेल में बन्द अपने पति से मुलाक़ात करके बाहर आते हुए पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार चित्रकूट ज़िला प्रशासन व पुलिस की छापेमारी के दौरान अब्बास की पत्नी के पास छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री मिली थी। (Chitrakoot News)
इसी आरोप में चित्रकूट पुलिस ने अब्बास अंसारी की बीवी निकहत अंसारी, डिप्टी जेलर, एक कॉन्स्टेबल, निकहत अंसारी के कार ड्राइवर सहित कुल 5 लोगों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न गम्भीर धाराओं के अन्तर्गत मुक़दमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि निकहत अंसारी की तलाशी में उसके पास से मोबाइल फोन सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी। (Chitrakoot News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार तलाशी में पुलिस को अब्बास अंसारी की बीवी के पास से मोबाईल फोन और अन्य वस्तुओं के अलावा सऊदी अरब की कुछ करेंसी भी बरामद हुई थी। जिसके बाद चित्रकूट की रगौली जेल पुलिस चौकी में इनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। (Chitrakoot News)
यह भी पढ़ें- अगर गौतम अडानी मुस्लिम होते तो क्या होता? अडानी मामले पर काँग्रेस हुई मोदी सरकार पर हमलावर