Chittorgarh BJP MP CP Joshi Slaps Matter: बीजेपी नेता की दबंगई, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने ज़िला अफ़ीम आफिस के एक कर्मचारी को मारा थप्पड़

Chittorgarh BJP MP CP Joshi Slaps Matter: बीजेपी नेता की दबंगई, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने ज़िला अफ़ीम आफिस के एक कर्मचारी को मारा थप्पड़

 

प्रतापगढ़,राजस्थान: Chittorgarh BJP MP CP Joshi Slaps Matter- राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से बीजेपी सांसद सी.पी जोशी के प्रतापगढ़ जनपद के ज़िला अफ़ीम आफिस में तैनात एक कर्मचारी को सार्वजनिक तौर पर थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस सरकारी कर्मचारी को किसी व्यक्ति द्वारा अवैध वसूली की शिकायत पर यह थप्पड़ मारा है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद जब बीजेपी सांसद से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कुछ कहने बजाये चुप्पी साध ली।Chittorgarh BJP MP CP Joshi Slaps Matter

बीजेपी सांसद द्वारा सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ मारने की यह घटना राजस्थान के ज़िला प्रतापगढ़ के ज़िला अफ़ीम कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार शाम की हुई। जहाँ पर किसानों की शिकायत पर बीजेपी सांसद पहुँचे थे। लेकिन इस दौरान बीजेपी सांसद ने कर्मचारी का पक्ष सुनने से पहले ही कर्मचारी को बुलाकर थप्पड़ मार दिये। (Chittorgarh BJP MP CP Joshi Slaps Matter)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने ज़िला अफ़ीम कार्यालय में मौजूद भंवर सिंह नाम के एक कर्मचारी को बुलाकर यह पूछते हुए “कि एक पट्टे के एवज़ में कितनी राशि ली जाती है?…जिसके जवाब में कर्मचारी ने बताया कि “5 हज़ार लेते है,” लेकिन इससे आगे कर्मचारी अपना स्पष्टीकरण दे पाता उससे पहले सांसद जोशी ने कर्मचारी को ख़ूब ज़ोर से थप्पड़ मार दिया। आगे वह कुछ बोलता उससे पहले सांसद से उसे जोरदार थप्पड़ मार दिया।

लेकिन जिस प्रकार से इस मुद्दे पर बीजेपी ने अब चुप्पी साधी हुई है, इसे देखकर लगता है कि किसी भी माननीय सांसद, विधायक जनप्रतिनिधि को इस प्रकार से किसी व्यक्ति अथवा कर्मचारी को सार्वजनिक तौर पर मार पिटाई करने का कोई हक़ नहीं होता। बेहतर होता कि सांसद महोदय को कर्मचारी को भी अपना रखने का मौक़ा दिया जाना चाहिये था….. (Chittorgarh BJP MP CP Joshi Slaps Matter)Chittorgarh BJP MP CP Joshi Slaps Matter

यदि कर्मचारी की वास्तव में कोई ग़लती नज़र आती तो, उसके विधवत तरीक़े से ससपेंड कराने की कार्यवाही की जा सकती थी। लेकिन बीजेपी सांसदों के तो आजकल हाथ पूरी तरह खुले हुए हैं, जब चाहे किसी को थप्पड़ मार दें..जब चाहे किसी को गालियां दे दें..इनका क्या बिगड़ता है?
यह भी पढ़ें- यूपी के शाहजहाँपुर मस्जिद में घुसकर जलाया धार्मिक ग्रंथ, घटना के बाद समुदाय विशेष में पनपा आक्रोशIn Shahjahanpur Religious Book Burnt

You may also like...