Chittorgarh Dalit Man Punished Case: चित्तौड़गढ़ में दलित बुज़ुर्ग के सिर पर जूते रखवाकर मँगवाई माफ़ी, 1100 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया
चित्तौड़गढ़: एक बड़ी ख़बर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से, जहाँ देवी देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी के आरोप में दलित बुज़ुर्ग से सिर पर जूता रखवाकर माफ़ी मँगवायी गयी। इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 20 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह मामला बेंगू के गाँव दुगार का है। दलित बुज़ुर्ग द्वारा माफ़ी मँगवाने का यह वीडियो 16 सितम्बर का बताया जा रहा है। लेकिन अब इस वीडियो के सामने आने के बाद दलित समाज ने चित्तौड़गढ़ पुलिस अधिक्षक से शिकायत की तो पीड़ित की शिकायत के बाद 20 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। (Chittorgarh Dalit Man Punished Case)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इसी वर्ष जून महीने में गाँव खुटिया में सालवी समाज का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में एक 70 वर्षीय दलित बुज़ुर्ग ने गीत गाते हुए देवी देवताओं पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। (Chittorgarh Dalit Man Punished Case)
हालाँकि उस समय तो इस पर किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन बाद में जब इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो गीत में देवी देवताओं के ऊपर की गयी अशोभनीय टिप्पणी पर गुर्जर समाज में रोष व्याप्त हो गया। इस दौरान पहले उक्त दलित बुज़ुर्ग को लोगों द्वारा फ़ोन करके धमकाया गया। (Chittorgarh Dalit Man Punished Case)
लेकिन इससे मामला शान्त नहीं हुआ और विगत 16 सितम्बर को दुगार के देवरे पर गुर्जर समाज व ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें दलित बुज़ुर्ग व उसके एक साथी को बुलाया गया। इस दौरान बुज़ुर्ग के साथी को तो उसकी ग़लती के लिये 1100 रुपये का दण्ड सुनाया गया। जबकि दलित बुज़ुर्ग को सिर पर जूते रखवाकर माफ़ी माँगने को कहा गया। (Chittorgarh Dalit Man Punished Case)
इसके बाद गुर्जर समाज के कुछ लोगों के दलित बुज़ुर्ग के सिर जूते रख माफ़ी माँगनी पड़ी। इस मामले में पीड़ित दलित बुज़ुर्ग का कहना है कि “उसने अपनी ग़लती के लिये माफ़ी माँग ली है। हालाँकि उसे अभी भी धमकियां मिल रही हैं। (Chittorgarh Dalit Man Punished Case)
ये भी पढ़ें- नोएडा में क़र्ज़ न चुकाने पर एक सब्ज़ी विक्रेता को निर्वस्त्र कर बाज़ार में घुमाया गया, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ़्तार