Churu 6 Policemen Died: प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में जाते समय सड़क हादसे में 6 पुलिस कर्मियों की मौत, चूरू के सुजानगढ़ सदर थानाक्षेत्र की घटना

Churu 6 Policemen Died: राजस्थान के झुंझुनूं में आज रविवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की सुरक्षा के लिये नागौर के खींवसर थाने के जवान एक कार से पीएम की रैली में ड्यूटी पर झुंझुनूं जा रहे थे

 

चुरू: Churu 6 Policemen Died- राजस्थान के जनपद नागौर के खींवसर थाने के 6 पुलिस अफसरों की संडे तड़के चूरू के सुजानगढ़ सदर थानाक्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। इस हादसे में 1 पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है, जिसे नागौर के JLN हॉस्पिटल से जोधपुर के लिये रेफ़र किया गया है।

Churu 6 Policemen Died

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार राजस्थान के झुंझुनूं में आज रविवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की सुरक्षा के लिये नागौर के खींवसर थाने के जवान एक कार से पीएम की रैली में ड्यूटी पर झुंझुनूं जा रहे थे। (Churu 6 Policemen Died)

 

इस दौरान नेशनल हाई-वे 58 पर चूरू जनपद के काणुता और खाबडियाना के बीच पुलिस कर्मियों की कार एक ट्राले से जा टकरायी। जिसके चलते 5 पुलिस कर्मियों रामचन्द्र, कुम्भाराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह व सुरेश की मृत्यु हो गयी। जबकि 2 सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गये। (Churu 6 Policemen Died)

 

घायल सिपाही सुखाराम व हेड कांस्टेबल सुखराम को घायला अवस्था में नागौर के JLN हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन दोनों की हालत नाज़ुक देखते हुए उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर के लिये रेफ़र किया गया, लेकिन एक और सिपाही ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। (Churu 6 Policemen Died)

ये भी पढ़ें- मथुरा पटाख़ा बाज़ार अग्निकाण्ड में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 10, शनिवार को 3 और घायलों ने तोड़ा दम

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)