Churu Police News: ग़ायब नाबालिग लड़की को खोजने के लिये चुरू के पुलिस वाले 2 महीने में खा गये 2.80 लाख के पनीर पकौड़े, पुलिस के रवैये से आहत ताऊ ने की आत्महत्या
चुरू (राजस्थान): Churu Police News- एक बड़ी ही अजीबोग़रीब और हैरान कर देने वाली ख़बर आयी है राजस्थान के चुरू से जहाँ एक खोई हुई नाबालिग को ढूँढने के लिये पुलिस कर्मियों ने 2 महीने में लड़की के ताऊ से 2 लाख 80 हज़ार रुपये पनीर पकौड़े और ट्रेवलिंग में खर्च करा दिये।
लड़की तो मिली नहीं लेकिन पुलिस ने लड़की को ढूंढ़ने के बहाने पुलिस ने लड़की के चाचा की जेब से बड़े बड़े होटलों में अपने खाने पीने के शौक और लक्ज़री गाड़ियों में सफ़र करके पीड़ित ताऊ सुरजाराम के 2.80 लाख रुपये ज़रूर ख़र्च करा दिये। इसके बाद अब न्याय न मिलने से आहत नाबालिग लड़की के ताऊ ने 17 दिसम्बर को ज़हर खाकर खा लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। इस घटना के बाद अब क्षेत्र में पुलिस कर्मियों के विरुद्ध जनता में विरोध बढ़ता जा रहा है। (Churu Police News)
Asianetnetnews पोस्ट हुई एक ख़बर के अनुसार चूरू के रतन नगर क्षेत्र निवासी लोगों ने मामले को लेकर चुरू एसपी को शिकायत करते हुए बताया कि एक नाबालिग लड़की को ढूँढने के नाम पर एक SSI और दो कांस्टेबल ने लड़की के पीड़ित चाचा के ख़र्च पर लग्जरी गाड़ियों में ख़ूब सफ़र किया और होटलों पर ख़ूब पनीर के पकोड़े आदि खाये। (Churu Police News)
ग्रामीणों के अनुसार इन तीनों पुलिस कर्मियों ने मिलकर लड़की के चाचा और परिजनों से अब तक लगभग 2.80 लाख रुपये खोई नाबालिग लड़की को ढूँढने के नाम पर ख़र्च करा चुके हैं। जिससे तंग आकर लड़की के चाचा ने आत्महत्या कर ली है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद इस संबंध में एसपी का कहना है कि इस पूरे मामले की जाँच कराई जायेगी, और अगर पुलिसकर्मी दोषी पाये जाते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। (Churu Police News)
मीडिया Asianetnews के अनुसार चूरू के रतन नगर निवासी लड़की के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई विदेश में रहता था, ऐसे में लड़की अपने ताऊ के पास ही रहती थी। विगत 29 अक्टूबर को रिश्तेदारी के ही 2 युवक उनकी नाबालिग़ लड़की को किडनैप करके ले गये थे। उस समय पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जाँच शुरु कर दी थी। (Churu Police News)
परिजनों के अनुसार इन बीते 2 महीने में लड़की का तो कुछ पता नहीं चल पाया लेकिन पुलिस लड़की को ढूँढने के बहाने बस उनके ख़र्च पर खाने-पीने और गाड़ियों में घूमते रहे। लेकिन लड़की मिलना तो दूर लड़की का कोई सुराग तक नहीं मिला। पुलिस ने इस मामले के बहाने बस अपने शौक पूरे किये। (Churu Police News)
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने दिया केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका, केन्द्रीय कर्मचारियों की ख़त्म होगी अब पेंशन और ग्रेच्युटी?